scriptसीएमएचओ ने जवाहिर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा | CMHO reviewed the arrangements in Jawahir Hospital | Patrika News
जैसलमेर

सीएमएचओ ने जवाहिर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर लिया जायजा -पीएमओ को बेहतर व्यवस्थाए बनायए रखने के दिए निर्देश

जैसलमेरNov 12, 2020 / 09:48 pm

Deepak Vyas

सीएमएचओ ने जवाहिर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीएमएचओ ने जवाहिर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा


जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए राजकीय जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में की गई व्यवस्थाओं का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर्स की वर्तमान स्थिति, अन्य उपकरणों की उपलब्धता आदि का भी निरीक्षण किया । डॉ. साहू ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जेआर पंवार को चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी गतिविधियों का पूर्ण सतर्कता पूर्वक क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने पीएमओ डॉ. पंवार को जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और हर दिन दो बार चिकित्सा संस्थान के संक्रमण मुक्त करने संबंधी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालय के समस्त बाथरूमों व टॉयलेट की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने और मरीजों के लिए साफ -सुथरी चद्दरें उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा। डॉ. साहू ने जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सलीम जावेद व डॉ. अशोक भी साथ थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो