scriptतहसील कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम | Control room established in Tehsil office | Patrika News
जैसलमेर

तहसील कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम

– किसी भी समस्या या आपदा में दे सकते है सूचना

जैसलमेरApr 18, 2021 / 12:04 pm

Deepak Vyas

तहसील कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम

तहसील कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम

पोकरण. कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से कस्बे के तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड मजिस्ट्रेट व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम स्तरीय कोविड-19 जागरुकता कोर कमेटी से सतत समन्वय स्थापित करने, प्राकृतिक आपदा या घटना की सूचना, बाल विवाह की सूचना एवं सभी प्रकार की आकस्मिक सूचनाओं का संकलन करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तहसील कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्ष का प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बंटी राजपूत को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि प्रशासन को कोई सूचना देना चाहता है, तो नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02994-222237 पर दे सकता है।
राउण्डवार लगाए कार्मिक
उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में राउण्डवार कार्मिकों की नियुक्ति भी की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक लेखचंद, शैतानाराम व बसरतअली, दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक राजेश गर्ग, मधुसुदन पालीवाल व हजूरदीन तथा रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक तेजाराम, लालचंद व जगदीश गुचिया को ड्यूटी पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में लगाए गए कार्मिकों की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही की जाती है, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Home / Jaisalmer / तहसील कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो