scriptजमीन पर गिरे विद्युत पोल से हमदर्दी पड़ी महंगी, चुकाई इतनी बड़ी कीमत! | Death of cow from Current, electric poles dashed from the storm | Patrika News
जैसलमेर

जमीन पर गिरे विद्युत पोल से हमदर्दी पड़ी महंगी, चुकाई इतनी बड़ी कीमत!

नाचना. नहरी क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंधी व बारिश के कारण कई विद्युत पोल टूटकर धराशायी हो गए।  जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आंधी चली, जिससे सत्तारू फांटा मार्ग पर चक नौ एडब्ल्यूडी जाने वाले रास्ते पर विद्युत पोल टूट गया तथा तारें सडक़ पर गिर गई। तारों […]

जैसलमेरJun 03, 2017 / 05:18 am

jitendra changani

nachna

nachna

नाचना. नहरी क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंधी व बारिश के कारण कई विद्युत पोल टूटकर धराशायी हो गए। 
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आंधी चली, जिससे सत्तारू फांटा मार्ग पर चक नौ एडब्ल्यूडी जाने वाले रास्ते पर विद्युत पोल टूट गया तथा तारें सडक़ पर गिर गई। तारों में शुक्रवार को सुबह तक भी करंट प्रवाहित हो रहा था। यहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना डिस्कॉम को दी एवं विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। सरपंच अजयपालसिंह ने अपने स्वयं के खर्चे से यहां नया पोल लगवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारु करवाई। इसी प्रकार नाचना-सांकडिय़ा के बीच विद्युत पोल टूट जाने के कारण सांकडिय़ा गांव में गुरुवार की शाम छह बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो शुक्रवार दोपहर दो बजे बाद सुचारु हुई।इस दौरान ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सांकडिय़ा में विद्युत आपूर्ति बंद होने से नाचना में जलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित हुई।

नाचना गांव के मुख्य बाजार में एक विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने से एक गाय की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गांव में हुई हल्की बारिश के कारण मुख्य बाजार में लगे एक विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हो गया। इस दौरान यहां से गुजर रही एक गाय उसकी चपेट में आ गई तथा करंट से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर डिस्कॉम की ओर से विद्युत आपूर्ति बंद कर तारों को ठीक किया गया। पूर्व में भी विद्युत पोल में फैले करंट से तीन-चार गायों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके डिस्कॉम की ओर से जिनमें करंट आ रहा है, उन पोलों को बदलने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो