scriptजैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2019 का आगाज आज,तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार | Desert Festival 2019 begins today in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2019 का आगाज आज,तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार

-सर्वाधिक प्रतिष्ठा पूर्ण मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जैसलमेरFeb 17, 2019 / 08:15 am

Deepak Vyas

jaisalmer

जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2019 का आगाज आज,तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार

जैसलमेर. जैसलमेर जिले में तीन दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव 2019 की धूम रविवार से प्रारंभ हो रही है। यह मरु महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक समागम की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित होगी । मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मरु महोत्सव में पहली बार बॉलीवुड के ख्यातनाम कलाकारों के साथ ही परम्परागत फैशन शो एवं विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। स्वर्णनगरी को साफ – सुथरा कर संवारा गया है और पर्यटन स्थलों पर विशेष प्रबंध किए गए है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन जिला पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के आयोजन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। मरु महोत्सव के दौरान सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किए गए हैं। मरु महोत्सव के पहले दिवस सांस्कृतिक सांझ में बॉलीवुड सेलिब्रिटी साबरी बंधु सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे, वहीं सम में बॉलीवुड के स्टार सिंगर लखविन्दर वडाली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम
मरु महोत्सव के पहले दिवस 17 फरवरी प्रात: 9 बजे गड़ीसर लेक से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गड़ीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चौक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई सुबह 10:30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि की ओर से मरु महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस अवसर पर किशनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा घूमर नृत्य पेश किया जाएगा। इसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद मरु महोत्सव की रोचक एवं आकर्षक मिस मूमल प्रतियोगिता एवं सबसे अन्त में महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरुश्री प्रतियोगिता आयोजित होगी।
पहली बार होगा ‘साफा सिरमौर, जैसलमेरी जोर’
इस बार एक नवाचार के रूप में साफा सिरमौर, जैसलमेरी जोर का आयोजन 17 जनवरी को दोपहर 3 बजे से अपराह्न 5 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 5 हजार लोग एक साथ साफा बांधकर अनूठी मिसाल पेश करेंगे। कार्यक्रम को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कराया जाएगा। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि साफा सिरमौर के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम
पहले दिवस 17 फरवरी को शाम 7 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बॉलीवुड के ख्यातनाम कलाकार ‘साबरी ब्रदर्स’ पहली बार सांस्कृतिक सांझ पेश करेंगे।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2019 का आगाज आज,तीन दिन चलेगा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहेगी बहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो