scriptथईयात क्षेत्र में मिले डायनोसोर के पैरों के निशान गायब! | Dinosaur footprints missing in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

थईयात क्षेत्र में मिले डायनोसोर के पैरों के निशान गायब!

-वर्ष 2014 में दुनिया भर के वैज्ञानिको ने डायनासोर के विकास व विनाश पर किया था शोध

जैसलमेरSep 20, 2021 / 10:40 pm

Deepak Vyas

थईयात क्षेत्र में मिले डायनोसोर के पैरों के निशान गायब!

थईयात क्षेत्र में मिले डायनोसोर के पैरों के निशान गायब!

जैसलमेर. पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिला डायनोसोर के विषय को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसका कारण है जिले से करीब 16 किलोमीटर दूर थईयात क्षेत्र में डायनोसोर के पैर के निशान का अपने स्थान पर नहीं मिलना। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि यह फुट प्रिंट या तो चुरा लिए गए हैं या फिर नष्ट हो गए हैं। हालांकि इस संंबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि फुट प्रिंट की चोरी एक महीने पहले या उससे भी अधिक समय पहले हो चुकी है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में 11 से 13 जनवरी तक दुनिया भर के वैज्ञानिको ने तीन दिन तक जैसलमेर जिले के आसपास के क्षेत्र मे मीजोजोइक काल के जुरासिक पीरियड मे डायनासोर के विकास व विनाश के कारणो पर शोध किया। जुरासिक पीरियड पर शोध करने के लिए डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंंड, इंग्लैंड रूस सहित अन्य देशो के करीब 34 वैज्ञानिकों ने डायनोसोर के उत्पत्ति व विनाश से संबंधित कारणो व भूगर्भ मे मौजूद प्राकृतिक स्रोतों की संभावनाओं पर भी अनुसंधान भी किया था। भू-जल वैज्ञानिक डॉ. एनडी इणखिया ने पत्रिका को बताया कि डायनोसोर को लेकर जो पदचिह्न मिले, वह काफी दुर्लभ है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर मे ईको और जियो टूरिज्म की भी कवायद से भू-गर्भ मे कुदरत के कई रहस्यो को समेटे जैसलमेर में जियो टूरिज्म को लेकर नई संभावनाएं तलाशी जाने की कवायद तो हुई, लेकिन शोध के दौरान थईयात में मिले का गायब होना चिंतनीय विषय है। हालांकि इस संबंध में आवश्यक जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Home / Jaisalmer / थईयात क्षेत्र में मिले डायनोसोर के पैरों के निशान गायब!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो