scriptशिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा | Discussion on teachers' problems | Patrika News
जैसलमेर

शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई।

जैसलमेरSep 10, 2018 / 05:13 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

पोकरण. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। उपशाखा पोकरण के अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर ने बताया कि जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो की अध्यक्षता व चंदनसिंह गुड्डी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में सत्र 2018-19 की सदस्यता, आगामी जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। चंदनसिंह ने बताया कि सात सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 18 सितम्बर को शिक्षा संकुल जयपुर पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी उपशाखाओं से 10-10 कार्यकर्ताओं से इस धरने में भाग लेने का आग्रह किया। जिला मंत्री अनोपसिंह भाटी ने बीएलओ को समय पर मानदेय, यात्रा व्यय, अवकाश के बदले सीसीएल, 92-बी का लाभ दिलाने सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दी तथा जिला कलक्टर व संबंधित विभागाधिकारी को लिखने का प्रस्ताव लिया। बैठक में जैसलमेर अध्यक्ष कंवरसिंह राठौड़, सुभाष व्यास, फतेहगढ मंत्री अभयसिंह परिहार, पोकरण मंत्री हीराराम हींगड़ा, जगनलाल पालीवाल, भणियाणा अध्यक्ष खींवसिंह गोदारा, मंत्री गंगासिंह भाटी, अर्जुनसिंह पारेवर, सुमेरसिंह, पूर्णसिंह चौधरी, नरेन्द्र गोदारा, भाखरराम वानर, जालमसिंह, जीवराजसिंह, रेंवतसिंह, कानसिंह, नरेन्द्रसिंह, नाथूसिंह सहित शिक्षक उपस्थित थे।
विजेता टीम व खिलाडिय़ों को दिए पुरस्कार
-माली सैनी समाज मां चामुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
जैसलमेर. माली सैनी समाज मां चामुंडा किकेट प्रतियोगिता 2018 का समापन समारोह बड़ा बाग गांव में हुआ। मोहन परिहार ने बताया समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेघराज परिहार थे, जबकि अध्यक्षता मुकेश कच्छावा ने की। विशिष्ट अतिथि कालू सोलंकी मेला समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम परिहार, माली समाज के अध्यक्ष भगवान सिंह परिहार, पूर्व सरपंच देवकाराम सोलंकी, ओम परिहार, चैनसुख, ठाकुर भाटी, कल्याण पंवार अनिल भाटी, दीनदयाल सोलंकी, चुन्नीलाल परिहार, रमणलाल, शैतानसिंह, रुपेश, प्रकाश परिहार, बिहारीलाल सोलंकी, मुकेश परिहार, पुणेसिंह, कोजराज, गुमानाराम, जेठाराम परिहार, सवाई पंवार, सवाई परिहार, रुपेश कुमार आदि मौजूद थे। मेघराज परिहार ने बाड़मेर की टीम को बधाई दी। फाइनल मैच में बाड़मेर व रायल बाइक के बीच हुआ, जिसमे बाड़मेर ने पहले टॉस जीतकर बलेबाजी का फैसला लिया। बाड़मेर ने 155 रन बनाए। रायल बाइक की टीम 60 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच पुखराज को चुना गया।

Home / Jaisalmer / शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो