scriptदुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट का मामला दर्ज | Disruptive and assault in shop in fatehgarh,jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट का मामला दर्ज

फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र में सांगड थाना में मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज हुआ है ।

जैसलमेरMay 26, 2019 / 07:50 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट का मामला दर्ज

जैसलमेर/फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र में सांगड थाना में मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस थाना सांगड थानाधिकारी जयराम ने बताया कि फतेहगढ़ उपखंड में स्थित गोदारा मार्केट में ई-मित्र संचालक बांकाराम पुत्र धनाराम निवासी भियासर तहसील फतेहगढ़ ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया कि लतीफ खान पुत्र मिये खान, नवाब खान पुत्र खुदे खान और एक अन्य शनिवार सुबह करीब नौ बजे आए। उन्होंने ई-मित्र में लगे कंप्यूटर, प्रिंटर व टेबलो की तोडफ़ोड़ की। आरोपियों ने ई-मित्र संचालक बांका राम के साथ मुलजीमो ने मारपीट व गाली गलौज भी की। बांकाराम के चिल्लाने पर पास की दुकान वाले करनाराम व दमाराम ने छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
शांतिभंग करने पर एक गिरफ्तार
पोकरण. पुलिस ने रविवार को अपराह्न स्थानीय जयनारायण व्यास सर्किल पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अपराह्न ढाई बजे सूचना मिली कि एक युवक जयनारायण व्यास सर्किल के पास शराब के नशे में धुत्त होकर लोगों को गालियां निकाल रहा है तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ झगड़ा कर परेशान कर रहा है। जिस पर मुख्य आरक्षक सुरेश विश्रोई ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर खेड़ापा थानांतर्गत नांदियाकलां निवासी गौतम पुत्र रामचंद्र गवारिया को दस्तयाब कर ब्रिथ इन लाइट यंत्र से जांच की, तो उसके 100 एमएल शराब पीए होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसे शराब पीकर उत्पात मचाने व शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जमानत पर रिहा किया गया।

Home / Jaisalmer / दुकान में तोडफ़ोड़ व मारपीट का मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो