scriptनखताराम को मिला पट्टा, हुरा को मिली व्हील चैयर | 'Do not give upper food to children for six months' | Patrika News
जैसलमेर

नखताराम को मिला पट्टा, हुरा को मिली व्हील चैयर

– शिविर में लंबित कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों ने जताया प्रशासन व सरकार का आभार

जैसलमेरOct 19, 2021 / 06:59 am

Deepak Vyas

नखताराम को मिला पट्टा, हुरा को मिली व्हील चैयर

नखताराम को मिला पट्टा, हुरा को मिली व्हील चैयर


पोकरण. राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों के लंबित कार्य पूर्ण हो रहे है। जिससे उन्हें राहत मिल रही है। सोमवार को पोकरण क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलावा मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने दिनभर यहां उपस्थित रहकर 22 विभागों की मॉनीटरिंग की तथा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद ग्रामीणों को तत्काल राहत पहुंचाई गई। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि शिविर में केलावा निवासी नखताराम पुत्र राणाराम ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया। वे गत 80 वर्षों से पट्टे का इंतजार कर रहे थे। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास अधिकारी गौतम चौधरी व सरपंच धापूकंवर की उपस्थिति में नखताराम को आवासीय पट्टा सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार केलावा निवासी रफीक पुत्र रहमतुल्ला ने सिंचाई पाइपलाइन के लिए आवेदन किया। कृषि विभाग की ओर से 300 मीटर पाइपलाइन के लिए 15 हजार रुपए के अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। हुरा खातुन ने दिव्यांग सहायता योजना के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से हुरा खातुन को व्हील चैयर प्रदान की गई और बच्ची को ट्राइ साइकिल के लिए आवेदन लेकर शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि शिविर के दौरान रईसदीन ने विद्युत कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। वे लंबे समय से कनेक्शन से वंचित थे। डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल विद्युत कनेक्शन दिलाया गया। जिस पर रईसदीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। केलावा निवासी गोमदराम पुत्र हमीराराम ने निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर त्वरित कार्रवाई कर संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। श्रम विभाग की ओर से मौके पर ही एक बच्चे के छात्रवृति सहायता की राशि नौ हजार रुपए स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि केलावा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का पट्टा नहीं बना हुआ था। जिस पर महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर शिविर प्रभारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। विकास अधिकारी गौतम चौधरी व सरपंच धापूकंवर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमनकंवर को मौके पर ही पट्टा उपलब्ध करवाया। शिविर प्रभारी विश्रोई ने आगामी दिनों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविरों में ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने व लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Home / Jaisalmer / नखताराम को मिला पट्टा, हुरा को मिली व्हील चैयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो