scriptजिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन | Effective implementation of flagship schemes with responsibility and s | Patrika News
जैसलमेर

जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई समीक्षा

जैसलमेरMay 17, 2022 / 08:15 pm

Deepak Vyas

जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जैसलमेर. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सूचकांको में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने के लिए विशेष प्रयास करने की नसीहत दी है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्रा में नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों को नि:शुल्क दवा प्रदान कर लाभान्वित करने तथा ई औषधि सॉफ्टवेयर में बकाया ओपीडी दवा पर्चियों का शत.प्रतिशत इन्द्राज सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना अन्तर्गत चिकित्सा संस्थान के ओपीडी व आईपीडी मरीजों को समय पर जांच सुविधा प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना अन्तर्गत सभी चिकित्सा संस्थानों में आईपीडी व ओपीडी में मिल रहे नि:शुल्क ईलाजए रजिस्ट्रेशन से लेकर महंगी जांचे तक नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत वंचित परिवारों का शत.प्रतिशत पंजीकरण करवाने की बात कही।
एमसीएचएन डे महोत्सव के रूप में होगा आयोजित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि आगामी जून माह से जिले भर में आयोजित होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस ;एमसीएचएन डेद्ध को महोत्सव के रूप बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष विश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी गर्ग, जिला औषधि भण्डार प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वा., डॉ. एमडी सोनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आरके बैरवा, आयुर्वेद विभाग की डॉ. चम्पा सोलंकी, डीपीएम, एनएचएम अजय कड़वासरा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेरए सम व सांकडा एवं जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो