scriptचोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार | Eight accused arrested Exposed two theft incidents in pokhran | Patrika News
जैसलमेर

चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

गत 12 दिन पूर्व कस्बे के प्रसिद्ध आशापुरा माता मंदिर के पास स्थित आशापुरा विश्राम गृह में लगे एयर कंडिशन के कम्प्रेशर की हुई चोरी एवं एक माह पूर्व पाउपाडिया बांकना में एक खेत पर लगी 14 सोलर प्लेटें चोरी हो जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी के आठ आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

जैसलमेरAug 20, 2019 / 08:17 pm

Deepak Vyas

jaisalmer news

दो चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैसलमेर/पोकरण. गत 12 दिन पूर्व कस्बे के प्रसिद्ध आशापुरा माता मंदिर के पास स्थित आशापुरा विश्राम गृह में लगे एयर कंडिशन के कम्प्रेशर की हुई चोरी एवं एक माह पूर्व पाउपाडिया बांकना में एक खेत पर लगी 14 सोलर प्लेटें चोरी हो जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी के आठ आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गत 19 जुलाई को पाउपाडिया बांकना निवासी मोहनलाल पुत्र रामचंद्र माली की ओर से रिपोर्ट पेश की गई थी कि उसके खेत में कृषि कार्य के नलकूप पर 16 सोलर प्लेटें लगी हुई थी, जिसमें से 14 प्लेटें रात में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। इसी प्रकार आशापुरा मंदिर निवासी कुंदनपुरी पुत्र नखतपुरी ने आठ अगस्त को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मंदिर के पास स्थित आशापूर्णा विश्राम गृह में लगे पांच एसी के आउटडोर कम्प्रेशर अज्ञात चोर चुरा ले गए। टीम की ओर से मामले की जांच शुरू की गई तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग लेकर पोकरण, रामदेवरा, खारा, फलोदी, जोधपुर, देचू, बालेसर, लाठी, सांकड़ा, जैसलमेर, भणियाणा, फलसूण्ड क्षेत्र में लगातार कई दिनों तक जगह-जगह दबिशें दी गई तथा सूत्रों की मदद से संदिग्धों पर भी नजर रखी गई। लगातार निगरानी के बाद 19 अगस्त की रात टीम ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी मोहनगढ़ निवासी भगवानाराम पुत्र सुमेराराम भील, ऊजला निवासी मगराज पुत्र डूंगरराम भील, सांकड़ा निवासी धनराज पुत्र तेजाराम भील, रामदेवरा निवासी गोमदराम पुत्र सगताराम भील, स्थानीय भवानीपुरा निवासी जीतू पुत्र मांगीलाल भील, अवाय निवासी मूलसिंह पुत्र सगतसिंह रावणा राजपूत को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उन्होंने दोनों चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। उन्होंने चोरी किया गया माल भवानीपुरा निवासी ताराचंद उर्फ दिलीप पुत्र बाबूराम भील व झलारिया निवासी उम्मेदसिंह पुत्र सवाईसिंह को बेचना बताया। जिस पर उन दोनों को भी दस्तयाब किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आला दर्जे के नकबजन है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। उनसे पूछताछ कर शीघ्र ही चोरी किया गया माल बरामद किया जाएगा।
ये थे टीम में शामिल
पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने वृताधिकारी मोटाराम को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी देखरेख में थानाधिकारी विश्रोई के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दलपतसिंह, मुख्य आरक्षक अनोपाराम, नारायणसिंह, सिपाही सुभाष विश्रोई, भंवराराम, सोहनलाल, अमरेन्द्रसिंह, मुकेश गुर्जर, पारसी विश्रोई व जैसलमेर साइबर सेल जैसलमेर के मुख्य आरक्षक मुकेश बीरा की एक टीम गठित की गई।

Home / Jaisalmer / चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो