scriptपंचायत समिति जैसलमेर की 18, नाचना की 16 व सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव | Elections in 18 Panchayat Samiti Jaisalmer, 16 in Nachna and 24 Gram P | Patrika News
जैसलमेर

पंचायत समिति जैसलमेर की 18, नाचना की 16 व सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव

यहां आज लिए जाएंगे नामांकन-रिटर्निंग अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों के लिए रवाना

जैसलमेरSep 26, 2020 / 09:37 am

Deepak Vyas

पंचायत समिति जैसलमेर की 18, नाचना की 16 व सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव

पंचायत समिति जैसलमेर की 18, नाचना की 16 व सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव

जैसलमेर.जिले में तृतीय चरण में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति नांचना क्षेत्र की 16 तथा पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव 6 अक्टुबर मंगलवार को होंगे। तृतीय चरण के तहत सरपंच व वार्ड पंचों के नाम निर्देशन आवेदन पत्र प्राप्त करने, उनकी संवीक्षा करने, चुनाव चिह्नों का आवंटन करने और अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन करने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसबीके राजकीय महाविद्यालय में रिटर्निंग अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण जानकारी हासिल कर एवं चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी विश्नोई तथा प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार ने इन अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें नाम निर्देशन प्रक्रिया को सावधानी से सम्पन्न करानें को कहा।
आज लिए जाएंगे नामांकन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरमसर, बासनपीर, भू, चांदन, छोड़, डाबला, दरबारी का गांव, डेढ़ा, धायसर, हमीरा, झाबरा, कीता, मूलसागर, पारेवर, पिथला, रिदवा, रूपसी व सोढाकोर में शनिवार को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार को प्रात: 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त पश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति नांचना क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंटियाली, शेखों का तला, नाचना, पांचे का तला, आसकन्द्रा, अजासर, छायण, ढाकलवाला, सत्याया, अवाय, मदासर, जालूवाला, आकल का तला, नोख, बोडाना व तालरिया में शनिवार को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार को प्रात: 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी तरह पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेडान, भादरिया, माधोपुरा, सनावड़ा, लाठी, खेतोलाई, धोलिया, ओढाणिया, बड़ली-नाथूसर, इन्द्रानगर, लवां, डिडाणियां, दलपतपुरा, उजलां, एका, माडवा, सादा, केलावा, गोमट, मोरानी, चैक, मोडरड़ी, नानणियाई व जैमला में शनिवार को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र पेश किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रविवार को प्रात: 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

Home / Jaisalmer / पंचायत समिति जैसलमेर की 18, नाचना की 16 व सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो