scriptजैसलमेर: नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं,कांग्रेस के 21 व भाजपा के 20 पार्षद जीते,4 निर्दलियों ने बाजी मारी | Jaisalmer Nagar Parishad Election Result 2019 | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर: नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं,कांग्रेस के 21 व भाजपा के 20 पार्षद जीते,4 निर्दलियों ने बाजी मारी

Jaisalmer Nagar Parishad Election Result 2019: जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 21 व भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा जमाया है। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है।

जैसलमेरNov 19, 2019 / 10:38 am

Deepak Vyas

Final results of 45 wards municipal election 2019 in Jaisalmer

नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं,कांग्रेस के 21 व भाजपा के 20 पार्षद जीते,4 निर्दलियों ने बाजी मारी

जैसलमेर. Jaisalmer Nagar Parishad Election Result 2019: जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 21 व भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा जमाया है। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। गत 16 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। कुल 45 वार्डों के लिए हुई मतगणना में 4 निर्दलियों ने भी बाजी मारी है। अब इनकी निर्णायक भूमिका रहेगी। गौरतलब है कि पूर्व में वार्ड 20 में पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। मंगलवार को 44 वार्ड के नतीजों के लिए मतगणना में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही 20-20 सीटों पर विजयी हुई। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने पर अब सारा दारोमदार निर्दलियों पर रहेगा। गौरतलब है कि गत बोर्ड पर भाजपा का कब्जा था।
जैसलमेर: नगर परिषद जैसलमेर
चुनाव परिणाम घोषित
कांग्रेस ने 45 में से 21, बीजेपी ने 20 व निर्दलीय ने 4 पर मारी बाज़ी ।
वार्ड – पार्टी -विजयी उम्मीदवार
वार्ड 1 – कांग्रेस – निर्मल पुरोहित
वार्ड 2 – बीजेपी- राज कंवर
वार्ड 3 – बीजेपी – चरण सिंह
वार्ड 4 – कांग्रेस – खींव सिंह
वार्ड 5 – बीजेपी – पुरखाराम
वार्ड 6 – बीजेपी – मोतीलाल
वार्ड 7 – बीजेपी – अशोक राम
वार्ड 8 – निर्दलीय – सकीना
वार्ड 9 – कांग्रेस – प्रकाश
वार्ड 10 – -बीजेपी – गिरधर सिंह
वार्ड 11 – निर्दलीय – देवी सिंह
वार्ड 12 – बीजेपी – शांति
वार्ड 13 – कांग्रेस – कमलेश छंगाणी
वार्ड 14 – बीजेपी- गोमती देवी
वार्ड 15 – बीजेपी – सरला शर्मा
वार्ड 16 – बीजेपी – सीमा गोपा
वार्ड 17 – कांग्रेस – नेहा व्यास
वार्ड 18 -कांग्रेस – दुर्गा देवी
वार्ड 19- कांग्रेस – सोढ़ी खातून
वार्ड 20 – कांग्रेस हरि वल्लभ कला
वार्ड 21 – बीजेपी – गोपाराम
वार्ड 22 – कांग्रेस – कैलाश कुमार
वार्ड 23 – कांग्रेस – सुमार खान
वार्ड 24 – कांग्रेस- प्रवीण सुदा
वार्ड 25 – बीजेपी – अरुण शर्मा
वार्ड 26 – कांग्रेस – मृणाली जोशी –
वार्ड 27 – कांग्रेस – फिरदौश
वार्ड 28 -कांग्रेस – उपदेश
वार्ड 29- कांग्रेस – घनश्याम राम
वार्ड 30 – कांग्रेस- रूखी
वार्ड 31- बीजेपी – पारस गर्ग
वार्ड 32 – बीजेपी – प्रवीण
वार्ड 33 – बीजेपी – ओमप्रकाश
वार्ड 34 -कांग्रेस – सिकंदर खान
वार्ड 35- बीजेपी – नरेंद्र कुमार
वार्ड 36 -कांग्रेस – लीलाधर
वार्ड 37- कांग्रेस – चंचल व्यास
वार्ड 38- कांग्रेस – दुर्गेश आचार्य
वार्ड 39 – निर्दलीय – ममता
वार्ड 40- बीजेपी – पुष्पा कंवर
वार्ड 41 – कांग्रेस – प्रेम कंवर
वार्ड 42 – बीजेपी – विक्रम सिंह
वार्ड 43 – बीजेपी – नरसिंह ओड
वार्ड – 44 – बीजेपी – जगदान
वार्ड 45- निर्दलीय – पिंकू कंवर

Home / Jaisalmer / जैसलमेर: नतीजों में किसी भी दल को बहुमत नहीं,कांग्रेस के 21 व भाजपा के 20 पार्षद जीते,4 निर्दलियों ने बाजी मारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो