scriptसमाज के विकास के लिए भावीपीढ़ी को संस्कारवान व स्वस्थ बनाने की जरुरत : विश्रोई | For the development of society, there is a need to make future generat | Patrika News
जैसलमेर

समाज के विकास के लिए भावीपीढ़ी को संस्कारवान व स्वस्थ बनाने की जरुरत : विश्रोई

– धोलिया में आयोजित सामाजिक सभा में प्रभारी मंत्री ने किया संबोधित

जैसलमेरAug 05, 2021 / 10:18 am

Deepak Vyas

समाज के विकास के लिए भावीपीढ़ी को संस्कारवान व स्वस्थ बनाने की जरुरत : विश्रोई

समाज के विकास के लिए भावीपीढ़ी को संस्कारवान व स्वस्थ बनाने की जरुरत : विश्रोई

पोकरण (आंचलिक). वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्रोई ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढऩे के लिए संस्कार, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन एवं संगठन की जरुरत होती है। उन्होंने विश्रोई समाज से इन सभी पांचों बातों पर मुख्य रूप से ध्यान देकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बुधवार को क्षेत्र के धोलिया गांव के मुख्य चौक में आयोजित समाज की सभा को संबोधित करते हुए जब तक भावीपीढ़ी को स्वस्थ व संस्कारवान बनाया जाता, तब तक समाज उन्नति नहीं कर सकेगा। उन्होंने गुरु जम्भेश्वर भगवान, संत महात्माओं व महापुरुषों के संदेश को जीवन में उतारने व उन पर चलकर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने दूसरों की गलती निकालने से पहले अपने अंदर व्याप्त कमियों को ढूंढऩे व उन्हें खत्म करने, भावीपीढ़ी को संस्कारवान बनाने, नशे की प्रवृति से दूर रहने, महिलाओं का सम्मान करने, शिक्षित व स्वावलम्बी बनकर समाज को संगठित करने की बात कही। उन्होंने लाठी के सरपंच रहे स्व.केशराराम विश्रोई की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्गों व आदर्शों पर चलकर अधूरे कार्यों को पूरा करने का आह्वान किया। इस मौके पर विश्नोई समाज के धर्मगुरु सच्चिदानंद महाराज ने गुरु जम्भेश्वर महाराज के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। सभा में भंवरलाल मदासर, नाथूराम खेतोलाई, पुलिस निरीक्षक माणकराम विश्रोई, शहीद सुखराम के पिता सतुराम विश्रोई, नरसिंगाराम, रामलाल, नींबाराम, मांगीलाल, सुखराम मदासर, रामनारायण, धूनाराम धोलिया, पर्यावरणप्रेमी राधेश्याम पेमाणी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / समाज के विकास के लिए भावीपीढ़ी को संस्कारवान व स्वस्थ बनाने की जरुरत : विश्रोई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो