scriptटांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग | Government medicines found in stitches, demand for action | Patrika News
जैसलमेर

टांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग

टांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग

जैसलमेरJun 15, 2021 / 10:37 am

Deepak Vyas

टांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग

टांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग

पोकरण. ग्राम पंचायत मोराणी के ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास निर्मित एक टांके में सरकारी दवाइयां डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोराणी गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एएनएम ने सरकार की ओर से नि:शुल्क वितरण के लिए दी गई दवाइयों को खराब कर दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार ग्रामीणों के बीमार होने पर एएनएम की ओर से नि:शुल्क दवाइयां नहीं दी जाती है। जबकि बड़ी संख्या में दवाइयों को एकत्रित कर सार्वजनिक टांके में डाल दिया गया और खराब कर दिया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो भी वायरल किए है। उन्होंने एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
की जाएगी जांच
मोराणी गांव में टांके में दवाइयां मिलने की शिकायत मिली है। इस संबंध में चिकित्सा टीम गठित की गई है तथा जांच के आदेश दिए गए है। मामले की जांच की जा रही है।
– डॉ.लोंग मोहम्मद, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, पोकरण।

Hindi News/ Jaisalmer / टांके में मिली सरकारी दवाइयां, कार्रवाई की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो