scriptमोहनगढ़ मंडी में सरकारी खरीद केंद्र हुआ शुरू,किसानों को मिली राहत | Government procurement center started in Mohangarh Mandi in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

मोहनगढ़ मंडी में सरकारी खरीद केंद्र हुआ शुरू,किसानों को मिली राहत

मोहनगढ़. कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी समिति में सोमवार से चना व सरसों की सरकारी खरीद का केंद्र शुरू हो गया।

जैसलमेरApr 25, 2019 / 05:56 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

मोहनगढ़ मंडी में सरकारी खरीद केंद्र हुआ शुरू,किसानों को मिली राहत

जैसलमेर/मोहनगढ़. कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी समिति में सोमवार से चना व सरसों की सरकारी खरीद का केंद्र शुरू हो गया। सरकारी खरीद केंद्र के शुरू नहीं होने के चलते किसान पिछले कई दिनों से परेशान हो रहे थे। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका के गत 21 अप्रेल 2019 के अंक में चना व सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदार महकमा हरकत में आया और सोमवार से ही मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति मोहनगढ़ के माध्यम से चना व सरसों की सरकारी खरीद की गई। सरकारी खरीद केंद्र के शुरू होने से किसानों को राहत मिली है। किसान अपना नंबर आने के अनुसार चना व सरसों की फसलें विभिन्न साधनों से लेकर मोहनगढ़ मण्डी पहुंच रहे है, जहां पर सरकारी खरीद केंद्र पर अपनी फसलें बेच रहे है। इस संबंध में मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति मोहनगढ़ के व्यवस्थापक हिन्दूसिंह सोढ़ा ने बताया कि सोमवार को किसानों के मोबाइल पर ऑनलाईन टॉकन के संदेश आने शुरू हो गए थे। उसके बाद से ही किसानों से चना व सरसों की खरीद करनी शुरू कर दी थी। किसानों से चना 4620 रूपये तथा सरसों 4200 रूपये की खरीद की जा रही है। सरकारी खरीद केंद्र पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक किसानों से फसलों की खरीद की जा रही है। जिन किसानों के मोबाइल के पर संदेश आ रहे है, वे अपनी फसल सरकारी खरीद केंद्र पर तुलवा सकेंगे।

Home / Jaisalmer / मोहनगढ़ मंडी में सरकारी खरीद केंद्र हुआ शुरू,किसानों को मिली राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो