Video: गड़ीसर में तैरते मंच पर खूब जमी रॉकिंग स्टार नाइट
-हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा
जैसलमेर.ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवार में गुरुवार रात को ऐतिहासिक गड़ीसर झील में विशेष रूप से बनाए गए तैरते मंच पर मशहूर गायक सूर्यवीर की ओर से रॉकिंग म्यूजिकल नाइट विथ सूर्यवीर की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। समारोह के बाद आतिशबाजी के रंगीन नज़ारों का दिग्दर्शन सैकड़ों दर्शकों ने किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक रूपाराम, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक अजयसिंह, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गड़ीसर का चप्पा-चप्पा दर्शकों से भर गया। गायक सूर्यवीर ने किया भरपूर मनोरंजन किया, वहीं गड़ीसर के पानी मे बने मंच ने सबको आकर्षित किया।
सूर्यवीर ने यारा तेरी यारी को, दिल का दरिया बह ही गया आदि गीत अपनी अलग स्टाइल में पेश किए। उन्होंने देख लो हमको करीब से गीत को अलग अंदाज में पेश किया तो लोग उनके सुर से सुर मिलाने से खुद को नहीं रोक पाए। संगीत संध्या के दौरान गड़ीसर के समीप बालिका विद्यालय तक वाहनों की कतारें लगी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज