दुल्हन की तरह सजी स्वर्णनगरी का खिल उठा सौन्दर्य
-दिवाली से एक दिन पहले बाजारों में छाई रौनक
-सजे घर-आंगन व प्रतिष्ठान

जैसलमेर. कोरोना की काली परछाई से उबरकर दिवाली मनाने को आतुर स्वर्णनगरी का नजारा इन दिनों अलग ही देखने को मिल रहा है। चहुंओर रोशनी की जगमगाहट है तो साज-सज्जा भी दुल्हन की तरह हो चुकी है। शनिवार को जिले भर में उल्लास, उत्साह व उमंग के माहौल में दीपावली पर्व मनाया जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को धन तेरस व रूप चतुर्दशी एक साथ होने से बाजारों में खरीदारों की भीड़ दिखी और दिवाली से पहले पहली बार दिवाली का अहसास भी हुआ। बाजार में ग्राहकी का भी जोर रहा। लक्ष्मी पूजन से संबंधित सामग्री खरीदने को लेकर उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शहर में इलेक्ट्रोनिक, रेडीमेड कपड़ों, ज्वैलर्स, आतिशबाजी और मिठाई की दुकानों में खरीदारी का दौर रहा। शहर के गोपा चौक, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल के बाहर, हनुमान चौराहा, दिवाली पूजन की सामग्री, मिट्टी के दीपक, सजावटी सामग्री, चने व मुरमुरे की दुकानें सजी हुई थी, जिन पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। शाम होते ही महिलाओं ने घरों के बाहर व भीतर दीप प्रज्ज्वलित कर दिए। बाजारों में भी रात के समय रोशनी से सारा समां दिवालीमय हो गया। जैसलमेर के मुख्य मार्गों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों से लेकर होटलों, रेस्टोरेंट्स व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आकर्षक लाइटिंग से शहर की सुंदरता द्वि गुणित दिखाई दी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज