scriptशिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां | Health of 162 patients was checked in the camp, medicines were given | Patrika News
जैसलमेर

शिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां

शिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां

जैसलमेरNov 16, 2021 / 04:58 pm

Deepak Vyas

शिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां

शिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां

पोकरण. क्षेत्र के बारठ का गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि शिविर के दौरान संचारी, गैरसंचारी रोगों की जांच कर उपचार किया गया। शिविर में डॉ.परमेश्वर चौधरी, डॉ.कामिनी गुप्ता सहित आयुष चिकित्सक व कार्मिकों ने सेवाएं दी। साथ ही 48 तरह की खून की जांच, पेट, लिवर, गुर्दा जांच की गई तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधित सेवाएं दी गई। ई-संजीवनी के माध्यम से टेलिकंटेंशन की सुविधा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कुपोषित व अतिकुपोषितत बच्चों की पहचान, सिलिकोसिस मरीजों को रैफर कर गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण व कोविड वैक्सीनेशन किया गया। शिविर में झाबरा चिकित्साधिकारी डॉॅ.हितेश पुरोहित, डॉ.चंद्रप्रकाश, मेलनर्स प्रथम मदनगोपाल, टीबी सुपरवाइजर जितेन्द्र बिस्सा, डॉ.भगवतप्रसाद, विजय शर्मा, सद्दाम सहित चिकित्साकर्मी, 108 व 104 एम्बुलेंस के कार्मिकों ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान 162 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया तथा दवाइयां दी गई।
आज मानासर, कल सुभाषनगर में शिविर
खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत मानासर, बुधवार को ग्राम पंचायत सुभाषनगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया जाएगा तथा दवाइयां दी जाएगी।

Home / Jaisalmer / शिविर में 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो