scriptगोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका | Hightening electrical wires were removed from the top of the cowshed, | Patrika News
जैसलमेर

गोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका

गोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका

जैसलमेरApr 21, 2021 / 04:55 pm

Deepak Vyas

गोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका

गोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका

पोकरण . क्षेत्र के बारठ का गांव में श्री समंद ग्राम विकास संस्थान की ओर से संचालित गोशाला के ऊपर से हाइटेंशन विद्युत तारें निकाल दिए जाने के कारण यहां हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। संस्थान के व्यवस्थापक करणीदान रतनू ने बताया कि गत कई वर्षों से बारठ का गांव में संस्थान की ओर से गोशाला का संचालन किया जा रहा है। यहां 700-800 गायों व बैलों का संरक्षण व संवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व एक पॉवर ग्रिड कंपनी की ओर से बड़े विद्युत टॉवर व हाइटेंशन तारें लगाने का कार्य किया गया। इस दौरान गोशाला के ऊपर से तारें निकालने पर आपत्ति जताई गई और जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिए गए। जिस पर उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को पुन: ज्ञापन प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी आंधी व बारिश के दौरान विद्युत तारों के टूट जाने अथवा हवाई करंट के कारण गोशाला में पशुधन व गोपालकों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने यहां लगी तारों को हटाने की मांग की है।

Home / Jaisalmer / गोशाला के ऊपर से निकाल दी हाइटेंशन विद्युत तारें, हादसे की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो