scriptबाजार में दुकानदारों को कोविड 19 के नियमों के पालन की दी हिदायत | In the market, shopkeepers were instructed to follow the rules of Kovi | Patrika News
जैसलमेर

बाजार में दुकानदारों को कोविड 19 के नियमों के पालन की दी हिदायत

कोरोना जागरूकता रैली का हुआ आयोजन:-कोविड 19 जानकारी संबंधी अंग्रेजी में लिखे पेम्पलेट बांटे

जैसलमेरOct 17, 2020 / 03:01 pm

Deepak Vyas

बाजार में दुकानदारों को कोविड 19 के नियमों के पालन की दी हिदायत

बाजार में दुकानदारों को कोविड 19 के नियमों के पालन की दी हिदायत

मोहनगढ कस्बे में शुक्रवार दोपहर बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस प्रषासन के सहयोग से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस थाना मोहनगढ से रैली निकाली गई। जो मुख्य बाजार में दुकानादारों को कोविड 19 के नियमों की जानकारी देते हुए मुख्य चैराह, बस स्टेण्ड, रामपुरा बाईपास, वापिस मुख्य बाजार होते हुए पुलिस थाने पहुंची। इस दौरान चिकित्साधिकारी डाॅ.के.आर.पंवार व मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी माणक राम विष्नोई ने मुख्य बाजार में दुकानदारों को मास्क लगाने, बिना मास्क लगाए दुकान में आने वाले ग्राहक को सामान नहीं देने की बात कही। कई दुकानदारों को मास्क नहीं लगाने पर चेतावनी दी गई। अगली बार बिना मास्क मिलने पर चालान काटने की बात भी कही। इस दौरान चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने बाजार में दुकानदारों व ग्रामीणों को कोरोना जागरूकता संबंधी अंग्रेजी में लिखे पेम्पलेट भी बांटे। जो 90 प्रतिषत ग्रामीणों के लिए काला अक्षर भेंस बराबर था।
कोविड 19 जानकारी संबंधी अंग्रेजी में लिखे पेम्पलेट बांटे:-
जिला कलेक्टर आषीष मोदी के निर्देष पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रषासन द्वारा पूरा पूरा सहयोग किया गया। कोरोना जागरूकता को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को कोरोना की जानकारी के लिए पेम्पलेट भी बांटे। इस पेम्पलेट में सिर्फ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर हिन्दी में लिखा हुआ था। कोरोना संबंधी जानकारी पूरी अंग्रेजी में लिखी हुई थी। यहां की अनपढ़ जनता को इस पेम्पलेट से कुछ भी समझ में नहीं आया। कई दुकानदारों द्वारा इस पेम्पलेट में सामान डालकर दिया तो ठेले वालों चाट पकौड़ी, मिठाई की दुकान वालों मिठाई, कचोरी आदि डाल कर दी गई। किसी भी ग्रामीणों को पेम्पलेट में लिखी जानकारी समझ में नहीं आई। यही पेम्पलेट हिन्दी में होता तो ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बारे में अच्छी जानकारी मिल पाती।
कोरोना जागरूकता रैली के दौरान चिकित्साधिकारी डाॅ.के.आर.पंवार, मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी माणक राम विष्नोई, चिकित्सक डाॅ.केषर सिंह राठौड़, मेल नर्स प्रथम राम लाल, डला राम, सरीफ खां, नारायण सिंह, ओम प्रकाष पंवार, वीरम सिंह, महिपाल सिंह, शम्भू राम, द्वारका राम, हेड कांस्टेबल हुकमा राम विष्नोई सहित पुलिस जाब्त मौजूद रहा।

Home / Jaisalmer / बाजार में दुकानदारों को कोविड 19 के नियमों के पालन की दी हिदायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो