scriptउत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस | International Yoga Day celebrated with enthusiasm | Patrika News
जैसलमेर

उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जैसलमेरJun 22, 2021 / 09:05 am

Deepak Vyas

उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पोकरण. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित योग शिविर के दौरान भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद दिनेश व्यास, किशनलाल पालीवाल, खेताराम माली सहित कई लोग उपस्थित रहे। योग अनुदेशक शंभूराम ने योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास करवाया। इसी प्रकार कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार विश्रोई ने योग व प्राणायाम से लाभ के बारे में जानकारी दी। उपस्थित शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अवनीशकुमार गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में सोमवार को योग दिवस के मौके पर प्राचार्य गजेन्द्र जोशी के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। साथ ही 15 जून को शुरू किए गए योग सप्ताह का समापन किया गया। सप्ताह के दौरान श्यामसिंह भाटी व सोहनलाल शर्मा के निर्देशन में वेबिनार, पोस्टर, नारा लेखन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर आया उत्साह
पोकरण (आंचलिक). शहरी व कस्बाई क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग दिवस के मौके पर ग्रामीणों में उत्साह नजर आया। क्षेत्र के राजमथाई गांव में भारतीय जनता ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के निर्देशानुसार जिलेभर में मंडलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजमथाई गांव के मुख्य चौक में आयोजित योग शिविर के दौरान ग्रामीणों को योग व प्राणायाम की जानकारी देते हुए उसके लाभ बताए गए और योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने ग्रामीणोंं को प्रतिदिन सुबह दो घंटे योग करने का संकल्प दिलाया। इसी प्रकार क्षेत्र के केलावा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भंवरलाल सूंडिया के निर्देशन में पर्यावरणप्रेमी शिक्षक दलपतराम जुईया ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उनकी ओर से विद्यालय में 11 पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही शिक्षकों ने योगाभ्यास भी किया।

Home / Jaisalmer / उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो