scriptजैसलमेर में कोरोना संक्रमण की जांच इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद | Investigation of corona infection in Jaisalmer is expected to begin th | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में कोरोना संक्रमण की जांच इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद

-आरटीपीसीआर लैब स्थापना के कार्य जारी-जिला कलक्टर आशीष मोदी ने किया निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा

जैसलमेरOct 27, 2020 / 09:00 am

Deepak Vyas

जैसलमेर में कोरोना संक्रमण की जांच इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद

जैसलमेर में कोरोना संक्रमण की जांच इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद


जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की जांच अब जैसलमेर में ही होने लगेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर गफूर भट्टा क्षेत्र स्थित अम्बेडकर भवन में आरटीपीसीआर लेब की स्थापना का कार्य पर चल रहा है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जैसलमेर में स्थापित कोरोना लेब का संचालन इसी सप्ताह आरंभ होने की पूरी उम्मीद है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। जिला कलक्टर मोदी ने सोमवार को आरटीचीसीआर लेब स्थापना के कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने लेब में बायोसेफ्टी केबिनेट, डीप फ्रीजर, आरटीपीसीआर मशीन चेम्बर सहित विभिन्न उपकरणों एवं वातानुकूलित कक्षों प्रयोगशाला कक्षों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने लेब के उपकरणों, प्रबंधों एवं गतिविधियों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर पंवार, माइक्रो बायलोजिस्ट, डॉ. केएल सिरवी, प्रयोगशाला प्राविधिक विकास आचार्य सहित प्रयोगशाला से संबंधित विशेषज्ञों, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जोधपुर डिस्कॉम आदि के अधिकारियों से चर्चा की और जल्द से जल्द सभी मशीनों की स्थापना तथा सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो