scriptराजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा: बेबाकी से रखी राय,रिकॉर्ड मतदान की भरी हुंकार | jago janmat yatra of patrika in jaislmer More voting resolution | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा: बेबाकी से रखी राय,रिकॉर्ड मतदान की भरी हुंकार

जैसलमेर. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा के तहत बुधवार को जैसलमेर जिले के पोकरण और जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा के बाद सभी को वोट संकल्प दिलाया गया। सभी लोगों को अधिकाधिक संख्या में वोट देने का संकल्प दिलाया गया।

जैसलमेरNov 15, 2018 / 09:14 am

Deepak Vyas

jaisalmer

राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा: बेबाकी से रखी राय,रिकॉर्ड मतदान की भरी हुंकार

जैसलमेर. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा के तहत बुधवार को जैसलमेर जिले के पोकरण और जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा के बाद सभी को वोट संकल्प दिलाया गया। सभी लोगों को अधिकाधिक संख्या में वोट देने का संकल्प दिलाया गया।
जैसलमेर के विशेष परिप्रेक्ष्य में योजनाएं बनाई जाए
जैसलमेर. जागो जनमत यात्रा के तहत जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के एसबीबीजे चौराहा के समीप मंगलसिंह पार्क के समक्ष हुए संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने जैसलमेर जिले की समस्याओं के प्रभावी ढंग से समाधान के लिए आने वाली सरकार से विशाल भौगोलिक क्षेत्रफल व छितरी हुई आबादी को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन करवाने की मांग उठाई। इसके साथ लोगों ने सरकारों पर सीमावर्ती जैसलमेर जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप मढ़ा। क्षेत्र के लोगों के साथ जन एजेंडा भी साझा किया गया और लोगों ने समस्याओं के साथ उनके समाधान की राह भी सुझाई। इस मौके पर अकाल से प्रभावित जैसलमेर जिले के पशुपालकों और बारिश की बेरुखी से त्रस्त किसानों की समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने की मांग उठाई। कुछ लोगों ने जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र होने के बावजूद यहां की साफ-सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत, चिकित्सा केंद्रों की बदहाली, उच्च शिक्षा के केंद्रों में पद रिक्तता, सीवरेज प्रणाली की विफलता पर सवाल उठाए। कई जनों ने जहां मौजूदा सरकार और वर्तमान विधायक के गत पांच सालों में किए गए कार्यों की सराहना की, वहीं अन्य लोगों ने इस पर निराशा का इजहार किया। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जैसलमेर शहर में पेयजल की किल्लत का मसला भी छाया रहा। कार्यक्रम के अवसर पर संकल्प पत्र भी भरवाए गए। कार्यक्रम में शरद व्यास, सवाईसिंह, हाथीसिंह, हिम्मतराम चौधरी, चंद्रशेखर थानवी, अशोक तंवर, चंद्रशेखर पुरोहित, हरिवल्लभ कल्ला, ब्रजरतन छंगाणी, अरुण पुरोहित, विकास व्यास, अमीन खां, खटन खां, प्रदीप राठौड़, वीरसिंह तेजमालता, जयश्री पुरोहित, टीना व्यास, नरेन्द्र मेघवाल, रमेश चौहान, गणेश बारूपाल, दीपक गोलकिया, लालूसिंह सोढ़ा, शंभूसिंह सोढ़ा, गिरिल भाटिया, अरविंद गोपा, पंकज केवलिया, विक्रम चूरा, प्रवीण व्यास, श्यामसिंह उदावत सहित कई लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार इस मौके पर लोकतंत्र की मजबूती, ईमानदार, योग्य व जनता के हितेषी उम्मीदवार का चुनाव करने, शत प्रतिशत मतदान कर अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की संविधान व ईश्वर के नाम शपथ ली गई।

Home / Jaisalmer / राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा: बेबाकी से रखी राय,रिकॉर्ड मतदान की भरी हुंकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो