scriptतुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ | Jaisalmer Food Trade Association came out as troubleshooter of Tulsi G | Patrika News
जैसलमेर

तुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ

तुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ

जैसलमेरJun 23, 2021 / 09:44 am

Deepak Vyas

तुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ

तुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ

जैसलमेर. कोरोना के इस संकट काल में गत एक साल से अधिक समय से लगातार हर अमावस्या को जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ की पहल से गोशाला को नियमित विशेषकर कमजोर, निराश्रित, बीमार एवं हादसे का शिकार गायों के लिए उचित पशुआहार की व्यवस्था की गई। प्रतिमाह 40-50 कट्टे से शुरू हुआ यह मदद का सिलसिला अब 100-110 कट्टो तक पहुंच गया है। इस मदद से गोशाला को आर्थिक सहयोग मिला है। इसी कड़ी में निर्जला एकादशी पर संघ की ओर से गो शाला में संचालित मेडिकल वार्ड में बीमार एवं हादसे का शिकार गायों के लिए पांच बड़े पंखों की व्यवस्था की गई। उपस्थित संघ के सदस्यों का गौशाला उपाध्यक्ष मेहताबसिंह भाटी ने आभार जताया।
ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक आज
जैसलमेर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक शौचालय की नवीन स्वीकृतियां जारी करने के लिए कार्य योजना के अनुमोदन के लिए स्वच्छ भारत मिशन.ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को अपराह्न 4:30 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई हैं। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने दी।

Home / Jaisalmer / तुलसी गोशाला के संकट मोचक के रूप में सामने आया जैसलमेर खाद्य व्यापार संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो