scriptजैसलमेर-खुईयाला मार्ग पर आवागमन में बना खतरा-एक दिन पहले हादसे में हुई है मौत | Jaisalmer-Khuiyala road poses danger in traffic - one day before death | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर-खुईयाला मार्ग पर आवागमन में बना खतरा-एक दिन पहले हादसे में हुई है मौत

यहां नजर चूकी तो हादसा तय!-घुमावदार रास्ते पर पूर्व में वाहन पलटने से हो चुकी दुर्घटनाएं

जैसलमेरJul 27, 2020 / 09:47 am

Deepak Vyas

जैसलमेर-खुईयाला मार्ग पर आवागमन में बना खतरा-एक दिन पहले हादसे में हुई है मौत

जैसलमेर-खुईयाला मार्ग पर आवागमन में बना खतरा-एक दिन पहले हादसे में हुई है मौत

रामगढ़. जैसलमेर-खुईयाला सड़क मार्ग पर चढ़ाई के कारण यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। खुईयाला से करीब 8 किलोमीटर जैसलमेर मार्ग पर एक बड़ी पहाड़ी पर से सड़क गुजरती है। इस पहाड़ी पर चढऩे से पहले मोड़ भी है, जहां से वाहनों का संतुलन पहले से ही बिगड़ जाता है। करीब 100 मीटर दूरी पर हल्की चढ़ान के बाद अचानक चढ़ाई आ जाती है जहां पर भारी वाहन कई बार गिर चुके हैं। गौरतलब है कि कस्बे के निकटवर्ती गांव खुईयाला से जैसलमेर मार्ग पर जैसलमेर से खुईयाला की तरफ पत्थर की पट्टियों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली शनिवार को खुईयाला गाँव से 8 किलोमीटर पहले चढ़ाई चढ़ते पलटी खा गई थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस जगह पत्थरों से भरे ट्रक भी पूर्व में पलट चुके हैं। गत सालों से इस मार्ग पर चलने वाले बड़े ट्रोले कई बार ऊपर चढऩे से पहले नीचे खिसक चुके हैं। यह मार्ग जिला मुख्यालय से खुईयाला होता हुआ घोटारु, शाहगढ़ सहित सीमावर्ती क्षेत्र जाता है तथा इस मार्ग पर सीमा पर रक्षा करने वाले जवानों के वाहन भी आते जाते रहते हैं। खुईयाला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते इस चढ़ान को कम नहीं किया गया तो आगामी समय में भारी नुकसान भी हो सकता है। इस मार्ग पर शनिवार को एक ट्रैक्टर के नहीं चढ़ पाने से वह पलट गया व चालक की मौत हो गई। इस संबंध में ग्रामीण रमणलाल बताते हैं कि वाहन संचालकों के लिए यह घाटी हमेशा खतरा ही बनी रहती है। पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके हैं।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर-खुईयाला मार्ग पर आवागमन में बना खतरा-एक दिन पहले हादसे में हुई है मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो