scriptजैसलमेर: पाक की ना ‘पाक हरकत,पश्चिमी सरहद पर ड्रोन से घुसपैठ की साजिश | Jaisalmer:Pakistan conspired to infiltrate India by drone | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर: पाक की ना ‘पाक हरकत,पश्चिमी सरहद पर ड्रोन से घुसपैठ की साजिश

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल का असर सरहदी जैसलमेर जिले के गांवों के समीप सरहद के उस पार देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने घुसपैठ करने के इरादे से ड्रोन भेजना शुरू कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 से 10 दिन पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखा जा रहा है। उनके अनुसार इनकी आवाजाही लोंगेवाला क्षेत्र के समीप सरहद पर हो रही है।

जैसलमेरOct 14, 2019 / 05:36 pm

Deepak Vyas

Jaisalmer:Pakistan conspired to infiltrate India by drone

जैसलमेर: पाक की ना ‘पाक हरकत,पश्चिमी सरहद पर ड्रोन से घुसपैठ की साजिश

जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल का असर सरहदी जैसलमेर जिले के गांवों के समीप सरहद के उस पार देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने घुसपैठ करने के इरादे से ड्रोन भेजना शुरू कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8 से 10 दिन पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखा जा रहा है। उनके अनुसार इनकी आवाजाही लोंगेवाला क्षेत्र के समीप सरहद पर हो रही है। गौरतलब है कि लोंगेवाला ही वह सरहदी क्षेत्र हैं, जहां वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ की थी। पाकिस्तान के नजदीक होने के कारण यह हमेशा से घुसपैठ के लिहाज से उसकी नजरों में रहा है। गौरतलब है कि पंजाब के कई इलाकों में लगातार पाकिस्तानी ड्रोन्स दिखाई देने के बाद उसकी सीमा से जुड़े राजस्थान में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीमा पार नजर आ रही रोशनी
सीसुब सूत्रों की मानें तो भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान क्षेत्र में कुछ दिनों से शाम व रात्रि के समय रोशनी नुमा कोई वस्तु विचरण करती हुई नजर आ रही है। सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवान रात्रि के समय सरहद पर अक्सर इस तारे रुपी रोशनी को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे है। यह रोशनी रात्रि के समय कुछ समय के लिए आसमान में विचरण करती नजर आती है, जिसकी धरती से ऊंचाई150 से 400 मीटर की ऊंचाई तक रहती है और अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 से 500 मीटर पाकिस्तान क्षेत्र में नजर आती है। बल के सूत्रों के अनुसार ये पाकिस्तान के खुफिया टोही विमान है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा भारत में हो रही गतिविधियों और अन्य जानकारियों को गुप्त रूप से प्राप्त करने में किया जा रहा हो। सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

Home / Jaisalmer / जैसलमेर: पाक की ना ‘पाक हरकत,पश्चिमी सरहद पर ड्रोन से घुसपैठ की साजिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो