scriptJAISALMER NEWS- तानिया के फौलादी मुक्के ने किया कमाल, जैसलमेर को दिलाया… | Jaisalmer Win Two Gold. One Silver and One Bronze In Boxing | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- तानिया के फौलादी मुक्के ने किया कमाल, जैसलमेर को दिलाया…

बॉक्सिंग में जिले को दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य मिले

जैसलमेरMay 19, 2018 / 10:34 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण(जैसलमेर). कोटा में आयोजित 34वीं राजस्थान सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले के मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। खेल विकास परिषद के जिलाध्यक्ष टीकमचंद गहलोत ने बताया कि राज्य स्तरीय सबजूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न भार वर्ग में बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें बालिका मुक्केबाज तानिया ने 50 किलो व बालक वर्ग में निशांत ने 54 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। इसी प्रकार मुक्केबाज अर्शदीप ने 42 किलो में रजत पदक व योगेश माली ने 36 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर पोकरण पहुंचने पर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव मांगूसिंह ने खिलाडिय़ों, उनके कोच व परिषद के जिलाध्यक्ष गहलोत का स्वागत किया। परिषद के जिलाध्यक्ष गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वर्ण पदक विजेताओं को 50-50 हजार रुपए, रजत पदक विजेता को 25 हजार व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 15 हजार रुपए छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- तानिया के फौलादी मुक्के ने किया कमाल, जैसलमेर को दिलाया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो