scriptकालेडूंगरराय खेजडिय़ा के मंदिर बना हुआ है श्रद्धा का केन्द्र | Kaledungarai Khejediya temple is a center of reverence | Patrika News
जैसलमेर

कालेडूंगरराय खेजडिय़ा के मंदिर बना हुआ है श्रद्धा का केन्द्र

जैसलमेर. जैसलमेर के जेठवाई रोड स्थित माता कालेडूंगरराय खेजडिय़ा मंदिर शारदीय नवरात्रा के दौरान धार्मिकता व आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शाम तक यहां भक्तों की रेलमपेल बनी रहती है।

जैसलमेरOct 19, 2020 / 05:10 pm

Deepak Vyas

कालेडूंगरराय खेजडिय़ा के मंदिर बना हुआ है श्रद्धा का केन्द्र

कालेडूंगरराय खेजडिय़ा के मंदिर बना हुआ है श्रद्धा का केन्द्र

जैसलमेर. जैसलमेर के जेठवाई रोड स्थित माता कालेडूंगरराय खेजडिय़ा मंदिर शारदीय नवरात्रा के दौरान धार्मिकता व आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शाम तक यहां भक्तों की रेलमपेल बनी रहती है। मंदिर का कलात्मक स्वरुप दूर से ही दर्शनार्थियों को आकर्षित करता हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद इसका सौन्दर्य खिल उठा है। मंदिर के बाहर कलात्मक द्वार का निर्माण करवाया गया है। निज मन्दिर के भीतर भी नवनिर्माण करवाकर इसे आधुनिक स्वरुप प्रदान किया गया है। यहां रुद्राक्ष, कल्पवृक्ष, कृष्ण, बड़, अर्जुन, आंवला, हजारा, गुड़हल, गुलाब, होलीकाक, रुद्राक्ष, रात्रिरानी, चंपा, अशोका, बड़, नीम, सरेस, आम, कृष्ण बड़, अर्जुन, बीलपत्र सहित विभिन्न प्रकार के पुष्पों के पौधे यहां रोपित किए गए हैं।मंदिर में लगे शिलालेख के अनुसार मंदिर का निर्माण सम्भवत: महारावल जवाहरसिंह के समय हुआ था और महारानी कल्याण कंवर ने इसकी नींव रखी थी। यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। देवी के प्रति लोगों की बढ़ती आस्था का ही यह परिणाम है कि इस मंदिर को रूप प्रदान किया जा रहा है। कोविड.१९ की गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इन दिनों यह मंदिर आस्था, श्रद्धा व भक्ति का केन्द्र बना हुआ है।

Home / Jaisalmer / कालेडूंगरराय खेजडिय़ा के मंदिर बना हुआ है श्रद्धा का केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो