scriptJAISALMER NEWS जैसलमेर के राजा फलोदी के रंगमंच पर दिखाएंगे रौब | King of Jaisalmer show at the Theater of Phalodi | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS जैसलमेर के राजा फलोदी के रंगमंच पर दिखाएंगे रौब

जैसलमेर के कलाकार फलोदी में जमाएंगे ररम्मत का रंग

जैसलमेरApr 20, 2018 / 08:18 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

ररम्मत का मंचन आज, राजा भृर्तहरि के किरदार निभाएंगे जैसलमेर के कलाकार
जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के कलाकार जोधपुर के फलोदी में आयोजित होने वाली रम्मत में मुख्य किरदार निभाएंगे। जैसलमेर शहर के कलाकार कमल आचार्य राजा भृतहरि का और पोकरण के कलाकार मनोज छंगाणी वहां वैश्या का किरदार निभाएंगे। गौरतलब है कि रम्मत जैसलमेर की मुख्य लोक कला है। यहां के उस्तदान कवि तेज ने इसे लिखा था और विगत लंबे अर्से से समय-समय पर इसका मंचन किया जाता है। फलोदी के भैय्यानदी चौक में शनिवार को रम्मत का मंचन होगा। जिसमें भाग लेने के लिए जैसलमेर और पोकरण से रम्मत कलाकार जाएंगे। रम्मत में जैसलमेर के कमल आचार्य राजा भर्तहरि, दीनदयाल व्यास रानी पिंगला, सीताराम व्यास विक्रम, जिनेश हुडिया हलकारा, शांतिलाल छंगाणी कोचवान, ब्रजमोहन व्यास गोरख, प्रकाश व्यास दासी, मृगणी, बड़ी रानी, पोकरण के मनोज छंगाणी वैश्या, नटवर थानवी चाचक बोहरा, सुरेश आचार्य ब्राह्मण, हनुमान ओझा मृग और शंतिलाल पुरोहित बेटी का किरदार निभाएंगे। रम्मत का मंचन उस्ताद भूरदास थानवी व जसराज पुरोहित के सानिध्य में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो