scriptकोरोना के दर्द पर विधायकों ने लगाया सहायता का मरहम | Legislators applied aid to Corona's pain | Patrika News
जैसलमेर

कोरोना के दर्द पर विधायकों ने लगाया सहायता का मरहम

-मंत्री शाले मोहम्मद ने गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए स्वीकृत की 30 लाख की राशि

जैसलमेरMay 07, 2021 / 09:08 pm

Deepak Vyas

कोरोना के दर्द पर विधायकों ने लगाया सहायता का मरहम

कोरोना के दर्द पर विधायकों ने लगाया सहायता का मरहम

जैसलमेर. कोरोना महामारी से त्रस्त जैसलमेर जिले के दर्द पर मरहम लगाने के लिए जन प्रतिनिधि सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कोविड.19 से प्रभावित गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए 30 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है। इस बारे में जिला कलक्टर को भेजे गए स्वीकृति पत्र में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अवगत कराया गया है कि यह धनराशि पोकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए विधायक कोष से स्वीकृत की जा रही है। यह राशि कार्यकारी एजेंसी एजेंसी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई है। इसी तरह जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने जिले में कोरोना की दूसरी लहर में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए विधायक मद से 2 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति की अनुशंसा की है।
विधायक धनदे ने कोविड.19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन पर होने वाले खर्च के लिए अपने विधायक स्थानी क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए और राशि की जरूरत पड़ेगी तो और राशि स्वीकृत कर दी जायेगी। गौरतलब है कि विधायक धनदे द्वारा पूर्व में भी विधायक मद से कोविड प्रबन्धन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि की अनुशंषा की गई थी। इस प्रकार विधायक मद से कुल 3 करोड़ 11 लाख रुपए की विधायक मद से जन हित में यह अनुशंसा की गई।

Home / Jaisalmer / कोरोना के दर्द पर विधायकों ने लगाया सहायता का मरहम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो