scriptहवाई सेवाओं जारी रखवाने के लिए राज्यपाल व केंद्रीय विमानन मंत्री को भेजा पत्र | Letter sent to Governor and Union Minister of Aviation to continue air | Patrika News
जैसलमेर

हवाई सेवाओं जारी रखवाने के लिए राज्यपाल व केंद्रीय विमानन मंत्री को भेजा पत्र

जैसलमेर. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने राज्यपाल कलराज मिश्र, लोक सभाध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व बीकानेर सांसद केंद्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जैसलमेरJan 17, 2021 / 07:27 pm

Deepak Vyas

हवाई सेवाओं जारी रखवाने के लिए राज्यपाल व केंद्रीय विमानन मंत्री को भेजा पत्र

हवाई सेवाओं जारी रखवाने के लिए राज्यपाल व केंद्रीय विमानन मंत्री को भेजा पत्र

जैसलमेर. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शारदा ने राज्यपाल कलराज मिश्र, लोक सभाध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व बीकानेर सांसद केंद्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जैसलमेर से संचालित हवाई सेवाओ के 28 जनवरी से बंद हो रही विमान सेवाओं को निरंतर रखने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि जैसलमेर ऐतिहासिक पर्यटन नगरी होने से विश्वविख्यात है एवं विश्व भर के पर्यटक जैसलमेर पर्यटन पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में जैसलमेर घूमने आते रहते हैं और जब से वर्ष 2016 में देश के विभिन्न हिस्सों से वायु सेवा आरंभ हुई है, तब से पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि होने लगी है, साथ ही जैसलमेर में उपलब्ध पीले खनिज पत्थर व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिला है। जैसलमेर का पीला पत्थर उस पर नक्काशी पर्यटकों को तो बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है, जिस कारण विश्व स्तरीय पत्थर मार्बल व्यवसायियों का भी जैसलमेर पत्थर की ओर आकर्षण बढऩे लगा एवं विश्व स्तरीय मार्बल पत्थर व्यवसाई जैसलमेर आने लगे। ऐसे में जैसलमेर के पत्थर व्यवसाय में भी वृद्धि होने लगी।
जिला मीडिया प्रमुख प्रवक्ता जुगल बोहरा ने बताया कि प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि जब से जैसलमेर में हवाई सेवाएं आरंभ हुई है तब से जैसलमेर बड़े बड़े उद्योग घरानों के लिए मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस के रूप मे प्रसिद्ध होने लगा है जैसलमेर की ऐतिहासिक हवेलियां महल एवं विश्व प्रसिद्ध रेतीले टीले फिल्म निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है एवं जैसलमेर में हवाई सेवा के चलते इन को भी आने जाने में सुविधा रहती है। मैरिज डेस्टिनेशन एवं फिल्म इंडस्ट्रीज की गतिविधियां होने से जैसलमेर को आर्थिक मजबूती मिलने लगी है। वर्तमान समय मे जैसलमेर मे तीन फिल्मों की शूटिंग चल रही है और आने वाले समय मे भी 2-3 फिल्म शूटिंग होनी है। ज्ञापन मे आगे बताया गया कि 22 मार्च 2020 से कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण हवाई सेवाएं बंद हो चुकी थी जब परिस्थितियां धीरे.धीरे सामान्य होने लगी संगठन व प्रशासनिक स्तर पर संचालन के लिए किए गए प्रयासों से 29 अक्टूबर से जैसलमेर में हवाई सेवा पुन: आरंभ हुई। पर्यटन व्यवसाय को ऑक्सीजन मिलने लगा, लेकिन 28 जनवरी 2021 से जैसलमेर से संचालित सभी हवाई सेवाएं बंद होने का समाचार सुनकर पर्यटन व्यवसाय को झटका लगा है।

Home / Jaisalmer / हवाई सेवाओं जारी रखवाने के लिए राज्यपाल व केंद्रीय विमानन मंत्री को भेजा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो