scriptLok sabha election 2024: 110 साल की राकूदेवी व 101 साल की मथरादेवी ने किया मतदान | Lok Sabha election 2024: 110-year-old Raku Devi and 101-year-old Mathradevi cast their votes | Patrika News
जैसलमेर

Lok sabha election 2024: 110 साल की राकूदेवी व 101 साल की मथरादेवी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत घर से मतदान का पहला चरण चल रहा है, जो गुरुवार को पूरा होगा। इस दौरान 85 वर्ष से अधिक वृद्धजनों व दिव्यांगों के घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से वृद्धजनों व दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा दी गई है।

जैसलमेरApr 17, 2024 / 08:23 pm

Deepak Vyas

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत घर से मतदान का पहला चरण चल रहा है, जो गुरुवार को पूरा होगा। इस दौरान 85 वर्ष से अधिक वृद्धजनों व दिव्यांगों के घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से वृद्धजनों व दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत 26 अप्रेल को द्वितीय चरण में शामिल लोकसभा क्षेत्रों में घर से मतदान का प्रथम चरण चल रहा है। बुधवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र में मतदान टीमों की ओर से घर-घर जाकर मतदान करवाया गया। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह नजर आया। सैक्टर अधिकारी संदीप पारिक, मतदान दल के अधिकारी राजेन्द्रसिंह भाटी, कमलराज, प्रकाश पंवार, हेड कांस्टेबल मोहन पालीवाल की ओर से मतदान केन्द्र संख्या 110 क्षेत्र में बुधवार को मतदान करवाया गया। इसमें पुरोहितसर गांव में 101 वर्षीय मथरादेवी की ओर से मतदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति दी गई। इसी प्रकार सत्तासर गांव में 110 वर्षीय राकूदेवी ने भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए घर से मतदान किया। वृद्धजनों की ओर से घर से मतदान की सुविधा की सराहना करते हुए अन्य मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।

Home / Jaisalmer / Lok sabha election 2024: 110 साल की राकूदेवी व 101 साल की मथरादेवी ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो