scriptलोकसभा आम चुनाव- 2024: जैसलमेर जिले में सुबह 11 बजे तक 31.02 प्रतिशत मतदान -जैसलमेर क्षेत्र में 31.31 व पोकरण क्षेत्र में 30.69 प्रतिशत रहा मतदान सीमांत जिले में कुल 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता | Lok Sabha General Elections- 2024: 31.02 percent voting in Jaisalmer district till 11 am - 31.31 percent voting in Jaisalmer area and 30.69 percent in Pokhran area, total 4 lakh 81 thousand 877 voters in the border district | Patrika News
जैसलमेर

लोकसभा आम चुनाव- 2024: जैसलमेर जिले में सुबह 11 बजे तक 31.02 प्रतिशत मतदान -जैसलमेर क्षेत्र में 31.31 व पोकरण क्षेत्र में 30.69 प्रतिशत रहा मतदान सीमांत जिले में कुल 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.31 प्रतिशत और पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 30.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान जिले में 31.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मौसम में घुली ठंडक से लेकर तन झुलसाने वाली गर्मी के मौसम में भी मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है। सुबह से ही मतदान प्रक्रिया को लेकर कतारें लगनी शुरू हो गई।

जैसलमेरApr 26, 2024 / 12:16 pm

Deepak Vyas

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जैसलमेर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों जैसलमेर और पोकरण के मतदाता शुक्रवार को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.31 प्रतिशत और पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 30.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान जिले में 31.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मौसम में घुली ठंडक से लेकर तन झुलसाने वाली गर्मी के मौसम में भी मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है। सुबह से ही मतदान प्रक्रिया को लेकर कतारें लगनी शुरू हो गई। दोपहर में मतदान की प्रक्रिया कुछ धीमी हुई है। गौरतलब है कि जैसलमेर के मतदाता जहां बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणात्मक संघर्ष का फैसला करने में अहम भूमिका अदा करेंगे वहीं पोकरण के मतदाताओं की अंगुली पर जोधपुर सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई के निर्णय का एक तरह से जिम्मा है। दोनों क्षेत्रों को मिला कर 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता शुक्रवार को 702 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया में सीधी भागीदारी कर रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है, जो कि शाम 6 बजे तक होगा।
तीसरी आंख से निगरानी
जिले के आधे मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए तीसरी आंख से भी नजर रखी जा रही है। जिले में 348 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें जैसलमेर में 194 तथा पोकरण में 154 केंद्रों पर वेबकास्टिंग करवाई जा रही है। वेबकास्टिंग के लिए चयनित मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय और विधानसभा स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिले में जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 24 और पोकरण क्षेत्र में 23 मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण संवेदनशील केंद्रों के तौर पर किया गया है। प्रशासन व पुलिस की तरफ से इन केंद्रों पर सुचारू मतदान पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है।

Home / Jaisalmer / लोकसभा आम चुनाव- 2024: जैसलमेर जिले में सुबह 11 बजे तक 31.02 प्रतिशत मतदान -जैसलमेर क्षेत्र में 31.31 व पोकरण क्षेत्र में 30.69 प्रतिशत रहा मतदान सीमांत जिले में कुल 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो