scriptचिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण | Medical officers inspected the corona vaccination sessions | Patrika News
जैसलमेर

चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण

-ग्राम पंचायतों पर आयोजन

जैसलमेरJun 10, 2021 / 06:27 pm

Deepak Vyas

चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण

चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण

जैसलमेर. जिला स्तरीय चिकित्सा विभागीय अधिकारियों की ओर से बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की गतिविधियों का जायजा लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत पारेवर, सोनू, रामगढ, नेतसी, पूनमनगर, सियाम्बर, कुछड़ी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयोजित कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. चौधरी ने विभागीय कार्मिकों व ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोराना वैक्सीन से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम अजय सिंह कडवासरा भी साथ थे। डॉ. चौधरी ने कोरोना काल में विभागीय कार्मिकों व ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा दी जा रही बेहतर सेवाओं के लिए उनकी सराहना की और उन्हें टीम भावना के साथ अपने कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने आगामी दिनों में कोरोना टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व क्षेत्र में आवश्यक रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने की बात कही। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन अनुरूप सदैव मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने व बार – बार हाथ धोने की ग्राम स्तर पर पालना करवाने की भी बात कही। डॉ. चौधरी ने भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूनमनगर का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों, उपकरणों आदि उपलब्ध संसाधनों की स्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। पूनमनगर में बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए सीएमएचओ ने जनरेटर-सोलर की व्यवस्था करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया तथा पीएचसी पूनमनगर के चिकित्सा अधिकारी को स्थाई समाधान होने तक किराये के जनरेटर से बिजली व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. आरपी गर्ग व जिला आशा समन्वयक देवराज की ओर से ग्राम पंचायत भू, नरसिंगों की ढाणी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली तथा जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने चांधन में आयोजित कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की गतिविधियों का जायजा लिया गया।

Home / Jaisalmer / चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो