scriptमंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत | Minister held public hearing, welcomed in villages | Patrika News
जैसलमेर

मंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत

मंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत

जैसलमेरSep 21, 2021 / 11:29 am

Deepak Vyas

मंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत

मंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री शाले मोहम्मद सुबह 11 बजे पोकरण पहुंचे। यहां उन्होंने दोपहर एक बजे नगरपालिका सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किए। साथ ही पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। विशेष रूप से पेयजल समस्या को लेकर मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पराग स्वामी को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को लेकर कई ग्रामीणों ने शिकायतें पेश की। जिस पर मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, तहसीलदार बंटी राजपूत, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक गोविंद दैथा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांवों में हुआ स्वागत व अभिनंदन
पोकरण (आंचलिक). अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया। इस दौरान सांकड़ा गांव पहुंचने पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता भोमसिंह राठौड़ व तनेरावसिंह राठौड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर, साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसी प्रकार यहां एक निजी समारोह में शिरकत कर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा जनसुनवाई की। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

Home / Jaisalmer / मंत्री ने की जनसुनवाई, गांवों में हुआ स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो