scriptJAISALMER NEWS- जैसलमेर में ऐसी पेयजलकिल्लत नहीं हो रहा समाधान | No such drinking water solution in Jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- जैसलमेर में ऐसी पेयजलकिल्लत नहीं हो रहा समाधान

भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति को झटका

जैसलमेरApr 19, 2018 / 12:07 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. डाबला गांव में भीषण गर्मी के मौसम में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जानकारी के मुताबिक जैसलमेर शहर की पेयजल आपूर्ति डाबला गांव से होती हैं। चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति सुचारू रहती हैं, जबकि डाबला गाँव का पशुधन इस भयंकर गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटकता हुआ नजर आ रहा है । गांव में बनी पानी की टंकी में पशु खेली में जलापूर्ति नहीं होने से आमजन के साथ-साथ पशुओं को भी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। पशु पक्षी व आमजन को खाली जीएलआर के कारण प्यास से त्रस्त होकर बेहाल होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर डाबला गाव में विभागीय उदासीनता के चलते पशुओं को असुविधा झेलनी पड़ रही है। न ही पानी संग्रहण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण भीमसिंह झाला, भंवरसिंह, दुर्गसिंह, धौकलसिंह आदि ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। दो महीने से पेयजल संकट
पिछले करीब दो महीनों से पैयजल संकट बना हुआ है पशुधन गांव में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं।
-दुर्गसिंह झाला, डाबला

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- जैसलमेर में ऐसी पेयजलकिल्लत नहीं हो रहा समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो