scriptपहले दिन 63 हजार 277 नौनिहालों ने गटकी पल्स पोलियो की दवा | On the first day, 63 thousand 277 naval patients got medicine for Gutk | Patrika News
जैसलमेर

पहले दिन 63 हजार 277 नौनिहालों ने गटकी पल्स पोलियो की दवा

जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन रविवार को 63 हजार 277 नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

जैसलमेरFeb 02, 2021 / 08:43 am

Deepak Vyas

पहले दिन 63 हजार 277 नौनिहालों ने गटकी पल्स पोलियो की दवा

पहले दिन 63 हजार 277 नौनिहालों ने गटकी पल्स पोलियो की दवा

जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन रविवार को 63 हजार 277 नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया की राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस पोलियो बूथों पर ब्लॉक जैसलमेर के जैसलमेर शहर सेक्टर में 3462, जैसलमेर ग्रामीण सेक्टर में 2757 ,नाचना सेक्टर में 2889, चिन्नू सेक्टर में 1814, मोहनगढ़ सेक्टर में 2648, नोख सेक्टर में 989, देवा सेक्टर में 1222, चांधन सेक्टर में 1126, सुल्ताना सेक्टर में 1105 व भागू का गांव सेक्टर में 1273 बच्चों को बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार ब्लॉक सम के देवीकोट सेक्टर में 1779, सांगड़ सेक्टर में 1177, रामगढ़ सेक्टर में 2150, सम सेक्टर में 4227, खुहड़ी सेक्टर में 1865, म्याजलार सेक्टर में 1228, झिनझिनयाली सेक्टर में 2625, पूनमनगर सेक्टर में 1499, चेलक सेक्टर में 900 व फतेहगढ़ सेक्टर में 2996 बच्चों को बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में ब्लॉक सांकड़ा अन्तर्गत के पोकरण शहर सेक्टर में 1162, पोकरण ग्रामीण सेक्टर में 610, रामदेवरा सेक्टर में 3884, लाठी सेक्टर में 1303, भणियाणा सेक्टर में 2580, फलसूण्ड सेक्टर में 4642, सांकड़ा सेक्टर में 3816, जालोड़ा सेक्टर में 2985, लोहारकी सेक्टर में 1194 व झाबरा सेक्टर में 1370 बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई।

Home / Jaisalmer / पहले दिन 63 हजार 277 नौनिहालों ने गटकी पल्स पोलियो की दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो