scriptVideo: अवैध रूप से डीजल परिवहन के आरोप में एक गिरफ्तार,1640 लीटर डीजल जब्त | One arrested for illegally transporting diesel, 1640 liters of diesel | Patrika News
जैसलमेर

Video: अवैध रूप से डीजल परिवहन के आरोप में एक गिरफ्तार,1640 लीटर डीजल जब्त

– रामदेवरा थाने के बाहर नाकाबन्दी पर हुई कार्यवाही,- पुलिस ने डीजल व वाहन भी किया जब्त,

जैसलमेरApr 20, 2021 / 12:27 pm

Deepak Vyas

Video: अवैध रूप से डीजल परिवहन के आरोप में  एक गिरफ्तार,1640 लीटर डीजल जब्त

Video: अवैध रूप से डीजल परिवहन के आरोप में एक गिरफ्तार,1640 लीटर डीजल जब्त

रामदेवरा। 1640 लीटर डीजल को अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में रामदेवरा पुलिस ने डीजल व वाहन को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को पोकरण की तरफ से एक पिकअप राष्ट्रीय राज्य 11 से होकर रामदेवरा के नाचना चौराहा की तरफ जा रही थी। पिकअप वाहन राष्ट्रीय राज्य मार्ग 11 पर रामदेवरा थाने के बाहर नाकेबंदी पर पहुँचते ही पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की गई। उस दौरान नाकेबंदी पर ड्यूटी दे रहे हैड कांस्टेबल रूपाराम ने पिकअप वाहन को चैक करके डीजल परिवहन के परमिट आदि की जानकारी पिकअप वाहन चालक से मांगी तो उसने कोई भी परमिट व अन्य वाहन कागजात नही होने की जानकारी दी। जिस पर रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी के निर्देश में पिकअप को थाने के परिसर में लाया गया।पिकअप में रखे 2 लोहे के ड्रम व 5 प्लास्टिक के ड्रम में कुल 1640 लीटर डीजल परिवहन करना सामने आया। मामले की सूचना वृताधिकारी मोटाराम चौधरी को दी गई।वृताधिकारी मोटाराम चौधरी ने रामदेवरा थाने पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली। भारी मात्रा में डीजल परिवहन के लिये न परमिट न अन्य कोई गाड़ी कागजात मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले में पिकअप ड्राइवर उबेद खान पुत्ररमजान खान निवासी पन्नसार तहसील भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो