scriptजगह-जगह खुले मौत के मुँह, कैसे करें बचाव | Opening the place of death, how to rescue | Patrika News
जैसलमेर

जगह-जगह खुले मौत के मुँह, कैसे करें बचाव

सड़क किनारे बने गड्ढ़ों से खतरा, आवागमन हुआ दुश्वार

जैसलमेरJul 15, 2020 / 12:05 pm

Deepak Vyas

जगह-जगह खुले मौत के मुँह, कैसे करें बचाव

जगह-जगह खुले मौत के मुँह, कैसे करें बचाव

जैसलमेर/नोख. गांव से होकर गुजरने वाली बाप- रणजीतपुरा सड़क मार्ग के किनारे पटरी पर बने गड्ढ़े हादसे का सबब बने हुए हैं। हाल ही में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क मार्ग का विस्तार व नवीनीकरण किया जा रहा है । इसके तहत गत माह में सड़क के दोनों ओर पटरी पर ग्रेवल डालकर कार्य किया गया था, लेकिन ग्रेवल डालने के कार्य में अव्यवस्था के कारण गत दिनों की बारिश व अन्य कारणों से नोख से बीकमपुर के बीच कई जगहों पर सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। यह सड़क मार्ग हाल ही में बनाए जाने के दौरान ऊंचाई पर बनाए जाने से इन गड्ढ़ों से इस समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, बावजूद इसके इस ओर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है । ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
रामा. रामा-देवीकोट सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों व वाहनचालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रामा से देवीकोट जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। सड़क पर गड्ढ़ों की वजह से काठोड़ा के पास पहले भी हादसे में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। टूटी सड़क पर कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो