scriptबबर मगरा कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन | Out Rich Medical Camp organized in Babar Magra Kucha Basti | Patrika News
जैसलमेर

बबर मगरा कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन

-सीएमएचओ ने किया शिविर का निरीक्षण

जैसलमेरNov 25, 2020 / 12:58 pm

Deepak Vyas

बबर मगरा कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन

बबर मगरा कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन

जैसलमेर. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को जैसलमेर शहर की बबर मगरा कच्ची बस्ती, वार्ड नम्बर 44 में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू द्वारा निरीक्षण किया गया। यूपीएम विजयसिंह की ओर से आयोजित शिविर में दी जा ही सेवाओं के बारे में डॉ. साहू को जानकारी से अवगत कराया गया। डॉ. साहू ने शिविर स्थल पर सभी लोगों को मॉस्क व हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान उमेश आचार्य भी साथ उपस्थित थे।
85 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
आउटरिच शिविर में डॉ. रजनीश कुमार खेरिया ने 85 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाएं दी गई। आउटरिच शिविर में कोरोना से बचाव व रोकथाम के साथ – साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर में पोषण, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा मधुमेह एवं रक्तचाप के मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया । कैम्प आयोजन में नरेन्द्र कुमार चन्देल, निर्मला, कमलेश मीणा, प्रशिक्षणार्थी एएनएम, बबीता व्यास, धापू, अमित एवं अमरसिंह ने सहयोग दिया।

Home / Jaisalmer / बबर मगरा कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा शिविर का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो