script‘मैं हूं कोरोन’ को लेकर पुलिस ने किया जनजागरण | Police did public awareness about 'Main Hoon Coron' | Patrika News
जैसलमेर

‘मैं हूं कोरोन’ को लेकर पुलिस ने किया जनजागरण

– रैली निकालकर लोगों को घरों से नहीं निकलने का किया आह्वान

जैसलमेरApr 03, 2020 / 07:35 pm

Deepak Vyas

'मैं हूं कोरोन' को लेकर पुलिस ने किया जनजागरण

‘मैं हूं कोरोन’ को लेकर पुलिस ने किया जनजागरण

पोकरण. पुलिस की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए ‘मैं हूं कोरोनाÓ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पोकरण में शुक्रवार को एक रैली निकाली गई। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग के निर्देशानुसार जिलेभर में आमजन को कोरोना वायरस, लॉकडाउन, धारा 144 को लेकर जागरुक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में अभियान के प्रभारी पुलिस निरीक्षक कपूराराम चौधरी, थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति सहित पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को कस्बे में एक रैली निकाली। रैली के दौरान यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षक हरभज व कांस्टेबल हपाराम को कोरोना वायरस के मॉडल के रूप में तैयार किया गया। यातायात पुलिस प्रभारी सवाईसिंह तंवर, मुख्य आरक्षक सुमारखां, खेतसिंह सांखला सहित पुलिसकर्मी पुलिस थाने से रवाना हुए। कस्बे के स्टेशन रोड, फोर्ट रोड, सुभाष चौक, गांधी चौक, जैसलमेर रोड, मदरसा रोड, जोधपुर रोड, अस्पताल रोड, फलसूण्ड तिराहे पर रैली के माध्यम से जनजागरण किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव करने, लॉकडाउन के दौरान घरों से नहीं निकलने, धारा 144 का पालन करने, भीड़ भाड़ नहीं करने, भीड़ वाले स्थलों पर नहीं जाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया। इसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने राबाउमावि में डेरा डाले बैठे मजदूरों को भी कोरोना वायरस को लेकर जनजागरण किया।

Home / Jaisalmer / ‘मैं हूं कोरोन’ को लेकर पुलिस ने किया जनजागरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो