scriptबिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर किया विरोध प्रदर्शन | Protests against the deteriorating drinking water system | Patrika News
जैसलमेर

बिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर किया विरोध प्रदर्शन

बिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर किया विरोध प्रदर्शन

जैसलमेरApr 18, 2021 / 12:02 pm

Deepak Vyas

बिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर किया विरोध प्रदर्शन

बिगड़ी पेयजल व्यवस्था पर किया विरोध प्रदर्शन

पोकरण. कस्बे के वार्ड संख्या एक में गत कुछ दिनों से बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर वार्डवासियों ने शनिवार शाम जलदाय विभाग के एमबी वेल हेडवक्र्स पर विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के अब्दुल गफारखां मेहर सहित वाशिंदों ने बताया कि गत कुछ दिनों से वार्ड में जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। जिसके कारण वार्डवासियों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। साथ ही रमजान माह में रोजे भी चल रहे है। इस दौरान पानी की खपत बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क करने पर उनकी ओर से संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर शनिवार शाम उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासी जलदाय विभाग के एमबी वेल हेडवक्र्स पर एकत्रित हुए। उन्होंने विरोध जताते हुए नारेबाजी की तथा जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की। जिस पर यहां कार्यरत कार्मिकों ने बताया कि बूस्टर खराब होने के कारण समस्या हो रही है। वार्डवासियों ने बूस्टर को सही करवाकर जलापूर्ति सुचारु करने की मांग करते हुए बताया कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं होती है, तो उनकी ओर से आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो