scriptसातवें दिन भी जारी रहा धरना, किया विरोध प्रदर्शन | Protests continued even on the seventh day, protests were held | Patrika News
जैसलमेर

सातवें दिन भी जारी रहा धरना, किया विरोध प्रदर्शन

सातवें दिन भी जारी रहा धरना, किया विरोध प्रदर्शन

जैसलमेरFeb 16, 2021 / 08:48 pm

Deepak Vyas

सातवें दिन भी जारी रहा धरना, किया विरोध प्रदर्शन

सातवें दिन भी जारी रहा धरना, किया विरोध प्रदर्शन

पोकरण. सांकड़ा थानाक्षेत्र के बेतीना गांव के पास एक सप्ताह पूर्व सड़क पार कर रहे एक प्रौढ़ की मौत के बाद संग्रामसिंह की ढाणी स्थित रिन्यू पॉवर कंपनी के सोलर प्लांट के आगे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा तथा ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। गौरतलब है कि गत आठ फरवरी को बेतीना गांव के पास सड़क पार कर रहे गुमानसिंह की बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई थी। करणी सेना के जिलाध्यक्ष सांगसिंह गड़ी ने बताया कि बोलेरो गाड़ी रिन्यू पॉवर कंपनी के सोलर प्लांट में कार्यरत है तथा चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए दुर्घटनाकारित की है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मृतक के परिजनों को न्याय व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गत एक सप्ताह से कंपनी के प्लांट के आगे धरना दिया जा रहा है, जो सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया तथा कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि जब उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष सांगसिंह ने बताया कि धरने को लेकर नेताओं से समर्थन की अपील की गई है, जो मंगलवार को धरनास्थल पर पहुंचकर उन्हें समर्थन देंगे। सोमवार को सरपंच नरपतसिंह दांतल, केवलसिंह सरदारसिंह की ढाणी, मूलाराम, राजेन्द्रसिंह चांधन, विक्रमसिंह फौजदारसर, करणी सेना के भैरुसिंह पैथड़, दानवीरसिंह, नेपालसिंह दांतल, रेंवतसिंह माड़वा, दीपेन्द्रसिंह भणियाणा, खुशालसिंह दांतल, अब्दुल रहमान, कोजराजसिंह राजगढ़, मनोहरसिंह भैंसड़ा, रघुवीरसिंह ओला, सवाईसिंह, भगवतसिंह, देरावरसिंह, जब्बरसिंह, गोपालसिंह, दुर्जनसिंह, मृतक के परिजन दौलतसिंह, तनसिंह सोढ़ा, थानसिंह कोटड़ी, कुलदीपसिंह, गिरधरसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो