scriptसोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार | Revealed the robbery incident in the solar plant, the facilitator arre | Patrika News
जैसलमेर

सोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार

सोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार

जैसलमेरSep 20, 2021 / 04:25 pm

Deepak Vyas

सोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार

सोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार

जैसलमेर. सोलर प्लांट में गत माह हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। वारदात के सूत्रधार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 4 अगस्त को श्रवणसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि गत & अगस्त की सुबह पौन चार बजे कुछ लोग अपने साथ लाई तीन गाडिय़ों से दाखिल हुए। इन सभी के पास हथियार लाठी और लोहे कि रोड़ थी। सभी नकाबपोश थे और तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर रहे थे। आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारने की भी कोशिश की। भवानीसिंह को चोट आई, वहीं नेपालसिंह ने बमुश्किल जान बचाई। इस परिस्थिति का फायदा उठाकर सभी नकाबपोशधारियो ने मेटेरियल स्टोर से डीसी केबल के 16 ड्रम पिक-अप वाहनों में भरकर फरार हो गए। पुलिस ने अलग-अगलग टीमों का गठन कर सांकड़ा, केरालिया, धोलिया, लाठी, खेतोलाई, चाचा, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी, जोधपुर, बालेसर, देचू, शेरगढ़, उग्रास आदि जगहों पर तलाश की। मुखबिर की इत्तला पर पुलिस ने प्रकरण के मुख्य सूत्रधार सचिन पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी खेतोलाई को गिरफतार किया गया। आरोपी से प्रकरण की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।

Home / Jaisalmer / सोलर प्लांट में हुई लूट की वारदात का खुलासा, सूत्रधार गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो