scriptसैनेटाइजर व मास्क किए सुपुर्द, शीघ्र मिलेगी एम्बुलेंस | Sanitizer and masked handed over, ambulance will be available soon | Patrika News
जैसलमेर

सैनेटाइजर व मास्क किए सुपुर्द, शीघ्र मिलेगी एम्बुलेंस

– एसडीएम की अपील पर आगे आ रही सोलर कंपनियां

जैसलमेरMay 17, 2021 / 08:48 am

Deepak Vyas

सैनेटाइजर व मास्क किए सुपुर्द, शीघ्र मिलेगी एम्बुलेंस

सैनेटाइजर व मास्क किए सुपुर्द, शीघ्र मिलेगी एम्बुलेंस

पोकरण. कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान उपखंड अधिकारी व इंसीडेंट कमांडर की अपील पर सोलर कंपनियों की ओर से आगे आकर सहायता की जा रही है। इसी के अंतर्गत रविवार को फोर्टम सोलर प्लस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मास्क व सैनेटाइजर उपखंड अधिकारी को सुपुर्द किए गए तथा एक एम्बुलेंस की घोषणा की गई, जो शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान पोकरण क्षेत्र में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे हालातों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। एम्बुलेंस व अन्य संसाधनों को लेकर उपखंड अधिकारी व इंसीडेंट कमांडर राजेश विश्रोई की ओर से क्षेत्र में कार्यरत सोलर कंपनियों से मदद की अपील की गई थी। जिसके बाद कंपनियों की ओर से पूर्व में एम्बुलेंस व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई। इसी कड़ी में रविवार को फोर्टम कंपनी की ओर से भी सहायता भिजवाई गई। कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी समुन्द्रसिंह व लैंड अधिकारी घनश्याम की ओर से उपखंड अधिकारी विश्रोई को छह हजार मास्क व 40 लीटर सैनेटाइजर भेंट किया गया। साथ ही एक एम्बुलेंस लगाने की बात कही, शीघ्र ही एम्बुलेंस भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। कंपनी के अनुदान पर उपखंड अधिकारी विश्रोई ने उनका आभार जताया।

Home / Jaisalmer / सैनेटाइजर व मास्क किए सुपुर्द, शीघ्र मिलेगी एम्बुलेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो