7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS : विकास अधिकारी ने किया कुछ ऐसा, विधायक ने की हटाने की सिफारिश

जैसलमेर पंचायत समिति का मामला... -प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त ग्रामसेवकों को हटाने की कवायद पड़ रही भारी -विधायक ने हटाने की सिफारिश की

2 min read
Google source verification
jaisalmer panchayat samiti

Sarpanch union mobilized against development officer

जैसलमेर. जैसलमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी धनदान देथा के खिलाफ सरपंच संघ पंचायत समिति जैसलमेर लामबंद हो गया है।
विकास अधिकारी ने गत दिनों ग्रामसेवक (अब ग्राम विकास अधिकारी) के पद पर प्रतिनियुक्ति पर लगे अन्य कार्मिकों को हटाने के सरकारी आदेश की पालना की थी। उनका यह कदम अब उनके गले की फांस बनता नजर आ रहा है। सरपंच संघ ने इस संबंध में विरोध करते हुए विधायक छोटूसिंह भाटी से विकास अधिकारी को ही हटवाने की गुहार कर डाली है। अब विकास अधिकारी किसी तरह से सरपंचों को मनाने में जुटे हैं। दूसरी ओर सरपंचों ने विकास अधिकारी पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व समिति के कार्मिकों के साथ अमर्यादित और अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप मढ़ा है। सरपंच संघ इस संबंध में आगामी सोमवार को बैठक बुलाकर अग्रिम रणनीति पर चर्चा करने वाला है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी देथा ने जैसलमेर समिति की विभिन्न पंचायतों में ग्रामसेवक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कार्मिकों को हटाने की कार्रवाई की। इस संबंध में सरकार की ओर से काफी अर्से से पंचायती राज अधिकारियों को निर्देर्शित किया जा रहा था। इसके बाद से जैसलमेर समिति में राजनीति गहरा गई है। जानकारी के अनुसार हटाए गए कर्मचारी एकजुट हो गए तथा कई सरपंच भी उनके साथ विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चे पर उतर आए।अब विकास अधिकारी समिति में टिके रहने के लिए सरपंच और ग्रामसेवक संघों के साथ अन्य संगठनों के नेताओं से सम्पर्क करके उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने की डिजायर
जानकारी के मुताबिक विकास अधिकारी के खिलाफ कई सरपंच एकजुट होकर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी से मिले। चुनावी साल में सरपंचों की बात को तवज्जो देते हुए विधायक ने विकास अधिकारी को हटाने की डिजायर दे दी। बताया जाता है कि मामले के तूल पकडऩे के बाद सक्रिय हुए विकास अधिकारी ने सरपंचों को मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है, जिस पर कईसरपंच और नाराज हो गए हैं। वे इसे विधायक की डिजायर तथा सरपंच संघ को चुनौती करार दे रहे हैं।
संघ ने 18 को बैठक बुलाई
इस बीच पंचायत समिति जैसलमेर के सरपंच संघ की बैठक कैप्टन आम्बसिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें विकास अधिकारी के कथित अमर्यादित व्यवहार तथा सरपंच संघ को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक परेषानियों के विरोध में 18 जून को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत अमरसागर के अटल सेवा केंद्र में बैठक रखी की गई है। राज्य सरपंच संघ के पदाधिकारी सुजानसिंह हड्डा ने विकास अधिकारी देथा पर आरोप लगाया कि उनकी कार्यशैली और व्यवहार अशोभनीय है, जिससे सरपंचों में रोष है।

मैंने तो सरकारी आदेश की पालना की
प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों को हटाने के संबंध में सरकारी आदेश की पालना की। जिसके बाद मेरे खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।
-धनदान देथा, विकास अधिकारी, पं. स. जैसलमेर