scriptशारदीय नवरात्रा शुरू, देवी मंदिरों में रौनक | Shardiya Navaratri begins, brightening in Devi temples | Patrika News
जैसलमेर

शारदीय नवरात्रा शुरू, देवी मंदिरों में रौनक

– सभी देवी मंदिरों में नवरात्रा को लेकर की जा रही तैयारियां

जैसलमेरOct 17, 2020 / 03:11 pm

Deepak Vyas

शारदीय नवरात्रा शुरू,  देवी मंदिरों में रौनक

शारदीय नवरात्रा शुरू, देवी मंदिरों में रौनक

पोकरण. अधिक मास की समाप्ति के बाद शनिवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रा को लेकर सभी देवी मंदिरों में तैयारियां जोरों पर चल रही है। कस्बे में स्थित प्रमुख देवी मंदिर आशापूर्णा, खींवज मातेश्वरी, संच्चियाय माता, जाज्वला मैया, धरज्वल माता, हिंगलाज माता, चामुण्डा माता, कालका माता, करणी माता मंदिर सहित सभी देवीय मंदिरों में शनिवार को घट व नवग्रह स्थापना के साथ दुर्गासप्तशती के पाठ व धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की जाएगी। सभी मंदिरों में नवरात्रा पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है तथा सफाई, रंग रोगन व आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधापूर्वक दर्शन हो सके तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसके लिए छाया, पानी, भोजन आदि की भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगरपालिका की ओर से सभी देवी मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों पर सफाई व रात्रि के समय रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जा रही है। नौ दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसके अंतर्गत सभी देवी मंदिरों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। कस्बे से दूर स्थित आशापूर्णा, खींवज, कालका, हिंगलाज माता, संच्चियाय माता व जाज्वला माता मंदिर के रास्तों पर पुलिस की ओर से पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा व थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति के निर्देशन में रात्रि के समय पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि रात्रि के समय यहां से गुजरने वाले दर्शनार्थियों व पदयात्रियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके।

Home / Jaisalmer / शारदीय नवरात्रा शुरू, देवी मंदिरों में रौनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो