script15 जून तक सम्बन्धित विभागों में शुरू करें आपदा नियंत्रण कक्ष | Start disaster control room in related departments by June 15 | Patrika News
जैसलमेर

15 जून तक सम्बन्धित विभागों में शुरू करें आपदा नियंत्रण कक्ष

-आपदा प्रबन्धन व बाढ़ नियंत्रण उपायों की समीक्षा बैठक

जैसलमेरJun 11, 2021 / 09:14 am

Deepak Vyas

15 जून तक सम्बन्धित विभागों में शुरू करें आपदा नियंत्रण कक्ष

15 जून तक सम्बन्धित विभागों में शुरू करें आपदा नियंत्रण कक्ष

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में सम्भावित बाढ़ एवं आपदा से निपटने एवं जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही अपने विभागों में आपदा बचाव के संसाधनों को सूचीबद्ध करते हुए सही हालत में रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसके लिए विभाग स्तर पर पूर्व में ही तैयारी कर ले ताकि आपदा से निपटने के लिए त्वरित गति से कार्यवाही की जा सके। जिला कलक्टर मोदी ने गुरुवार को आपदा प्राधिकरण एवं बाढ़ नियंत्रण उपायों के सम्बन्ध में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीं, दिनेश विश्नोई, जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह, उपअधीक्षक पुलिस श्यामसुन्दरसिंह, भवानीसिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईडीआरएन पोर्टल पर आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में जो सूचनाएं अपलोड करनी है, उनकों 3 दिवस में अपडेट करते हुए अपलोड करने की कार्यवाही करे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा प्रबन्धन की पुख्ता व्यवस्था रखें।

Home / Jaisalmer / 15 जून तक सम्बन्धित विभागों में शुरू करें आपदा नियंत्रण कक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो