scriptJAISALMER NEWS- ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में शाम को बालक-बालिकाएं कर रहे ऐसा बड़ा अभ्यास, जिससे उन्हें मिलेगा… | Such great practice doing child-girl in the evening in Historkal Fourt | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में शाम को बालक-बालिकाएं कर रहे ऐसा बड़ा अभ्यास, जिससे उन्हें मिलेगा…

सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

जैसलमेरJun 13, 2018 / 10:38 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. सखी सहेली के तत्वावधान में दुर्ग की अखे प्रोल के भीतर रियासतकालीन जेल परिसर में नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। संस्था की आशा व्यास ने बताया कि शिविर में 12 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाएं शाम 6 से 7 बजे तक नि:युद्ध अभ्यास वर्ग में भाग लेते हैं। उन्होनें बताया कि वर्तमान में बालिकाओं और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखना आवश्यकहै। मुख्य शिक्षक बृजकिशोर ने बताया कि नि:युद्ध पद्धति से शारीरिक विकास, चपलता, आत्मविश्वास व मानसिक विकास भी तीव्रता से होता है।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में शाम को बालक-बालिकाएं कर रहे ऐसा बड़ा अभ्यास, जिससे उन्हें मिलेगा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो