scriptJAISALMER NEWS- एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कुछ ऐसा कि अब कांपेगी अपराधियों की रूह | Superintendent of Police Lie Crist- Say good-by-kindness to criminals | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कुछ ऐसा कि अब कांपेगी अपराधियों की रूह

परिवादियों से सद्व्यवहार करें और अपराधियों पर नकेल कसें पुलिस अधिकारी

जैसलमेरApr 14, 2018 / 10:28 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika news

Jaisalmer sp

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी

जैसलमेर . थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने और आपसी समन्वय को बनाये रखने के लिए शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कार्यालय सभाकक्ष में जिले के सभी वृत्ताधिकारियों और थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। यादव ने सभी अधिकारियों से थानों पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा। इसी तरह से उन्हें अपराधियों पर नकेल कसने तथा अपने क्षेत्रों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। थानाधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियों व उदघोषित अपराधियों तथा भगोड़ों को गिरफ्तार करने के भी निर्देश दिए गए। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा थानों की पेंडेंसी को कम करने के लिए कहा गया।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं
पुलिस अधीक्षक ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाइसेंस, बिना कागजात, बिना नम्बरी वाहनों, बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने तथा सीसीटीएनएस फार्मों का अधिकाधिक उपयोग करने तथा पुलिस वेब पोर्टल को लगातार अपडेट रखने एवं इस कार्यालय के द्वारा चाही जाने वाली सूचनाओं को तय सीमा के अंदर ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। सभी थानाधिकारियों को खास तौर पर निर्देशित किया गया कि वे सभी बीट अधिकारियों व कर्मियों से कहें कि वे बीट क्षेत्र में जाकर ग्रीफ, बीएसएफ, सेना के निर्माण कार्यों व निजी कम्पनियों से लेकर अन्य स्थानों पर कार्यरत लोगों तथा जो स्थानीय व्यक्ति पूर्व में तस्करी, जासूूसी, अराष्ट्रीय, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाए।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कुछ ऐसा कि अब कांपेगी अपराधियों की रूह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो